#4 टेकर ने WrestleMania में मैच लड़ने से किया इंकार
अगर आपने हेडिंग को पढ़ा होगा तो आप भी इस जवाब को सुनकर हैरान रह गए होंगे कि द अंडरटेकर ने भला एक WrestleMania मैच से कैसे इंकार कर दिया। ये एक ऐसी कहानी थी जिसे फैंस देखना चाहते थे और शॉन माइकल्स खुद इस लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहते थे लेकिन टेकर इसके लिए तैयार नहीं थे।
टेकर ने कहा कि इस मैच का कोई मतलब नहीं रह जाता है क्योंकि उन्हें माइकल्स से लड़कर कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। द फिनॉम उस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे और वो शॉन के साथ एक मैच लड़ सकते थे लेकिन इसके बावजूद टेकर ने शॉन माइकल्स से कहा कि अगर मिस्टर WrestleMania उस साल हुए मेंस Royal Rumble मैच को जीत जाते हैं तो ही वो दोनों लड़ सकते हैं। माइकल्स मेंस Royal Rumble मैच हार गए थे।
#3 Elimination Chamber में शॉन माइकल्स के कारण अंडरटेकर टाइटल हार गए
शॉन माइकल्स WrestleMania में द अंडरटेकर के साथ एक मैच को लड़ने के लिए किसी भी स्तर तक जाने को तैयार थे। इसके लिए उन्होंने Elimination Chamber के नीचे से आकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को एक स्वीट चिन म्यूजिक हिट कर दी। इसकी वजह से क्रिस जैरिको नए चैंपियन बन गए थे।
ये हिट इन दोनों रेसलर्स के बीच WrestleMania में एक मैच को दोबारा करने का पहला संकेत था और इसकी वजह से ये बात तय थी कि WrestleMania 26 में इन दोनों रेसलर्स के बीच एक अद्भुत मैच देखने को मिलेगा। रेसलिंग जगत में अगर इसे एक अच्छी कहानी और उससे भी शानदार बिल्डअप कहा जाए तो कोई गलती नहीं होगी।