#2 द अंडरटेकर ने मैच लड़ने की हामी भरी और मैच से जुड़ी शर्त का एलान किया
द अंडरटेकर ने इस अटैक के बाद शॉन माइकल्स की एक मैच की रिक्वेस्ट को मान लिया। मैच के लिए अपनी हामी भरते समय दोनों रेसलर्स एक दूसरे के बराबर ही लग रहे थे। एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लग रहा था कि इन दोनों में से कोई भी दूसरे से किसी भी प्रकार से कमजोर है या उसमें कोई कमी है।
रेसलिंग को पसंद करने वाले फैंस इस सेगमेंट को देखकर ये अंदाजा नहीं लगा सकते थे कि मैच के अंत में किसके पास जीत होगी और कौन इस मैच में हारेगा। शॉन माइकल्स जहाँ टेकर को हराने के लिए तैयार लग रहे थे तो वहीं द अंडरटेकर भी शॉन को हराकर उनका करियर खत्म करने की तैयारी में थे।
#1 WrestleMania 26 में द अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स
रेसलिंग जगत के दो दिग्गज जब एक साथ एक ही रिंग में हों तो एक्शन और धमाल होना लाजमी है। यही हुआ जब इन दोनों ने लगातार दूसरे WrestleMania में अपने एक्शन को शुरू किया। इन दोनों ने मैच के शुरूआती पलों में अपने विरोधी पर सिग्नेचर मूव हिट किए लेकिन दोनों ही इतनी जल्दी पिन होने वाले नहीं थे।
द अंडरटेकर ने शॉन माइकल्स पर रिंग के बाहर भी अटैक किया और शॉन माइकल्स ने एंगल लॉक, फिगर फोर लेगलॉक के साथ टेकर को पिन करने की नाकाम कोशिश की। दोनों रेसलर्स आपस में लड़ाई करते रहे और फिर वो पल भी आया जब शॉन ने अटैक के बावजूद हार मानने से इंकार कर दिया। टेकर ने एक टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर हिट करके मैच को अपने नाम कर लिया।
इस मैच को लेकर दोनों रेसलर्स कितने भावुक थे वो आपको ऊपर दिए गए वीडियो से समझ में आ सकता है। फैंस भी इस मैच को लेकर खासे उत्साहित थे। शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर वो दो रेसलर्स हैं जो पहले Raw एपिसोड का हिस्सा थे और दोनों ने इतने सालों में रेसलिंग को अपने काम से बेहतर बनाया है।