WSB TV Atlanta के अनुसार द जॉर्जिया डोम, जहां रैसलमेनिया 27 को आयोजित किया गया था उसे जल्द ही तोड़ दिया जाएगा। इसे 20 नवंबर 2017 को इम्पलोड कर दिया जाएगा। इस खबर और तोडे़ जाने की खबर की पुष्टि AMB ग्रुप के सीईओ स्टीव कैनन ने की। जॉर्जिया डोम यूएसए के एटलांटा में स्थित शानदार स्टेडियम में से एक हैं। 80,000 की शमता वाले स्टेडियम की शुरुआत 1992 में हुई थी और उसके बाद से ही यह NFL टीम एटलांटा फैल्कंस का घरेलू स्टेडियम था और इसके अलावा यह जॉर्जिया स्टेट युनिवर्सटी की फुटबॉल टीम जॉर्जिया स्टेट पैंथर्स का भी घरेलू स्टेडियम है। इस स्टेडियम में रॉ और WCW मंडे नाइट्रो के एपिसोड हुए हैं, जिसमें से एक में गोल्डबर्ग हल्क होगन को हराकर WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इस स्टेडियम में हुए सबसे यादगार शो में से एक था रैसलमेनिया २७, जिसके होस्ट थे द रॉक और उन्होंने उसमें जॉन सीना के मैच में दखल भी दिया था। यह स्टेडियम 24 साल पुराना है और इसकी जगह पर 13 एकड़ का पार्क बनाया जाएगा। उस पार्क कर नाम होम डिपो बैकयार्ड कहा जाएगा . उस स्टेडियम की जगह मर्सिडीज बेंज स्टेडियम खोला जाएगा, जिसकी शुरुआत २6 अगस्त 2017 को होगी. गेम के दिनों में होम डिपो बैकयार्ड पार्किंग के रूप में काम आएगा। नया मर्सिडीज बेंज स्टेडियम एटलांटा को कई बड़े टूर्नामेंट को होस्ट करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा रैसलमेनिया जैसा मेगा इवेंट भी यहाँ होस्ट हो सकता है।