रैसलमेनिया कार्ड पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल अब नियमित रूप से होनी लगी है। इससे न केवल शो पर और लोगों को बुलाने का एक अच्छा तरीका हैं बल्कि नए स्टार्स बनाने के लिए भी एक अच्छा रास्ता है। पिछले साल हुए प्रतिष्ठित मैच को बैरिन कोर्बिन ने 100,000 लोगों के सामने जीता था, और इसके बाद वह स्मैकडाउन के मेन इंवेट पर नियमित रूप से है।
इस बैटल रॉयल को जीतने के बाद जीवन को बदलने और करियर को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने की शक्ति है।
इस साल हम ओरलैंडो फ्लोरिडा में होनी वाली आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में 80,000 लोगों के सामने इस प्रतिष्ठित बैटल रॉयल के चौथे संस्करण के गवाह बनेंगे। एक सुपरस्टार के लिए इतिहास में अपना नाम बनाने के लिए यह एक शानदार जगह है। आपको बता दें कि सबसे पहली आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल रैसलमेनिया 30 में हुई थी, और इस साल इस प्रतिष्ठित बैटल रॉयल का चौथे संस्करण होने जा रहा हैं।
आज हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारें में बात करेंगे, जिन्हें आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतनी चाहिए: