टाइटस ओ'नील
टाइटस ओ'नील संभवतः WWE के इतिहास में सबसे अधिक अंडरयूज, अप्रयुक्त और व्यर्थ टेलेंट के रुप में जा रहे हैं। 39 वर्ष के टाइटस ओ'नील को देखा जाए तो इस उम्र में उनके पास वह सारी चीजें है जो एक रैसलर के पास होनी चाहिए, उनके पास निर्माण, शक्ति, माइक कौशल और सोशल मीडिया का करिज़मा हैं। टाइटस के पास सबकुछ जिससे WWE उन्हें मिड-कार्ड टेलेंट के रुप में लेना चाहता, लेकिन कुछ कारणों की वज़ह से विंस मैकमैहन उन्हें मेन रोस्टर में लानें के लिए बार-बार मना कर देते हैं। उनके शरीर को देखते हुए उन्हें एक हील के रुप में होना चाहिए लेकिन इसकी बजाय वह सोमवार रात एक लोवर कार्ड कॉमेडी के रुप में हो गए हैं। यह सही समय है कि उनके करियर को दोबारा शुरु किया जाए जो कि एक समय पर काफी होनहार थे। आखिर क्यों WWE रोस्टर पर प्रतिभाशाली रैसलरों को बर्बाद कर रहे हैं और उसके बाद शिकायत करते है कि कोई भी ब्रास रिंग को पकड़ नही पाया। यह वाकई एक तमाशे की तरह है। WWE को जल्द ही अपने रैसलरो को उनके टेलेंट के हिसाब से उपयोग करना होगा, नही तो वह जल्द ही खत्म हो जाएंगे। अब यह समय टाइटस ओ'नील के लिए होना चाहिए, जो रैसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर 29 दूसरे रैसलरो को एलिमनेट करते हुए बड़े स्तर पर आने के लिए इस आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल को जीतें।