जेसन जॉर्डन
एथलेटिक, आकर्षक, अच्छी तरह से बात करने वाले और एक NXT ग्रेजुएट, इन सारी खूबियों के साथ जेसन जॉर्डन रैसलमेनिया 33 पर इस बैटल रॉयल को जीतने के एक सही दावेदार हैं। कभी-कभी रैसलिंग में सभी लोगों को एक मौके की जरुरत होती हैं, और यह मौका उन्हें या तो स्टार या फिर एक आम इंसान बना देता हैं। जब सुपस्टार को वह मौका देते हैं और देखते है कि आगे क्या हो सकता हैं, जेसन जॉर्डन को भी एक ऐसे ही मौके की जरुरत हैं जो उन्हें इस रैसलमेनिया पर मिलना चाहिए, जिसके बाद वह एक मिड-कार्ड रैसलर से एक मेन इंवेटर के रुप में हो जाएंगे। हां, हम जानते है कि वर्तमान में वह अपने टैग टीम के साथी चैड गेबल के साथ बड़ी चीजें कर रहे हैं लेकिन हम सब जानते हैं कि कि टैग की स्थिति से बहुत कम ही रैसलर मेन इवेंट की स्थिति तक पहुंच पाते हैं। इस इंडस्ट्रीज में आपको एक स्टार बनने के लिए आपको अकेले ही आगे जाना पड़ेगा। एक टैग टीम की जोड़ी का हिस्सा होने के नाते जॉर्डन अगर इस बैटल रॉयल को जीतते हैं तो उनकी यह जीत सबसे ज्यादा चौंकाने वाली होगी।