हीथ स्लेटर
एक ऐसे रैसलर जिन्हें केवल बच्चे ही नही बल्कि स्टार पावर भी मिली। अपने करियर में तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद हीथ स्लेटर WWE यूनिवर्स में अपनी लोकप्रियता बनाएं रखने में कामयाब रहे हैं। वह केवल ऐसे सुपरस्टार जो पिछली जुलाई से डाफ्ट नही किए गए जो कि उनके करियर के लिए एक अशुभ संभावना थी, लेकिन अचानक ही वह सीधे तौर पर स्मैकडाउन रोस्टर में शामिल हो गए। टैग-टीम के रुप में हीथ स्लेटर-रायनो की स्टोरीलाइन बहुत शानदार था, लेकिन अब इसे बदलने का समय है। कभी-कभी आपको आगे आने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता हैं नही तो आप एक तरह से बेकार होते जाएंगे। हमें अब टैग-टीम को विभाजित करने की जरुरत हैं और उसके बाद हम चाहते है कि स्लेटर रैसलमेनिया के बड़े स्टेज पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल को जीत कर बैटल रॉयल की विजेता लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराएं।