रैसलमेनिया 33 नजदीक आ रहा है और दिन ब दिन इसके मैच कार्ड को लेकर अफवाहें बढ़ते जा रही हैं। हाल ही में हमने रैसलिंग ऑब्ज़र्बर न्यूज़लेटर द्वारा जारी की रैसलमेनिया 33 की संभावित मैच कार्ड का जिक्र किया था। उस मैच कार्ड में पार्ट टाइमर रैसलर्स की संख्या बहुत थी और सभी मैचों में वो ही हावी दिखाई दिए। हैरानी की बात ये है कि उसमें टॉप टैलेंट्स नहीं थी और यहां पर वापस सीएम पंक वाला माहौल बन रहा था। मैच कार्ड में कहीं भी डीन एम्ब्रोज़, बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन, नेविल, बैकी लिंच और कई सुपरस्टार्स का जिक्र नहीं था। अफवाहें थी कि वो सब प्री शो मैच का हिस्सा थे। इस संभावित मैच को दुनिया भर के दर्शकों ने ना पसंद किया। कई दर्शकों ने ये तक कहा कि कंपनी टैलेन्ट का इस्तेमाल न कर के पार्ट टाइमर पर अपना समय बर्बाद कर रही हैं। कईयों ने अपने खुद के मैचकार्ड तैयार किये। हम भी यहां पर अपना मैच कार्ड तैयार करते हैं और इसमें हमने किसी भी पार्ट टाइमर का जिक्र नहीं किया है।