रॉ टैग टीम चैंपिनशिप: गौंतलेट मैच – द क्ल्ब (C) द न्यू डे बनाम शेमस और सिजेरो बनाम एंजो और कैस
WWE कार्ड में टैग टीम डिवीज़न का कोई उल्लेख नहीं था, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की दर्शक इस मैच को भूल चुके हैं। इस मैच में एक बेहतरीन प्री शो होने की पूरी काबिलियत है। हमारा सुझाव है कि गौंतलेट मैच की जगह एलिमिनेशन मैच रखा जाये। गौंतलेट मैच बेबीफेस चैंपियंस के लिए होते हैं और द क्लब हील चैंपियन हैं।
Edited by Staff Editor