स्मैकडाउन टैग टीम चैंपिनशिप: अमेरिकन अल्फा(C) बनाम द उसोज़
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपिनशिप को अगले स्तर पर लेकर जाने के लिए का काम ये मैच कर सकता है। रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर टैग टीम डिवीज़न का स्तर उठाने की काबिलियत दोनों द उसोज़ और अमेरिकन अल्फा में है। इस मैच की सही बुकिंग होगी, अमेरिकन अल्फा को चैंपियन बनाकर।
क्रूज़रवेट चैंपियनशिप: 8 मैन लैडर मैच– नेविल(C) बनाम द ब्रायन केंड्रिक बनाम रिच स्वान बनाम टीजे पर्किन्स बनाम मुस्तफा अली बनाम टोनी नेसे बनाम ड्रियू गुलक बनाम सेड्रिक एलेग्जेंडर
क्रूज़रवेट डिवीज़न अपनी खोयी हुई शान इस मैच के ज़रिये वापस हासिल कर सकती ख़राब WWE प्रोग्रामिंग के कारण ये डिवीज़न कुछ ज्यादा अच्छा काम नहीं कर रही। इस डिवीज़न के रैसलर्स में काबिलियत और प्रतिभा है, लेकिन केवल इन्हें सही मौका नहीं दिया जा रहा। ऊपर से नेविल जैसे रैसलर लैडर मैच में कमाल का काम करते हैं। हमारा सुझाव है कि इस मैच में जैक गल्लागेर को भी शामिल किया जाये। वो अभी अच्छा काम कर रहे हैं और उनके आने से डिवीज़न को फायदा होगा। ये प्री शो पर खत्म करने लायक बढ़िया मैच है।