इस कार्ड का आखरी मैच मिकी जेम्स बनाम बैकी लिंच के बीच है। हालांकि WWE इस मैच को आनेवाले PPV एलिमिनेशन चैम्बर पर करने जा रही है और रैसलमेनिया के मंच पर इसके वापस दोहराए जाने की संभावना बहुत कम है। लेकिन उनके बीच फ्यूड की सबसे अच्छी जगह रैसलमेनिया का मंच है। अपना स्तर बढ़ाने के लिए यहां पर बैकी लिंच मिकी जेम्स को हरा सकती हैं। यहां पर मैच कार्ड खत्म हो गया, लेकिन दर्शकों की मांग थी की वो NXT स्टार्स के बीच आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल देखना चाहते हैं। कईयों ने इसका अनुमान लगाते हुए विजेता को रॉ या फिर स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किये जाने की घोषणा कर दी।
Edited by Staff Editor