ये मैच कार्ड मजबूत दिखाई दे रहा है। लेकिन इसमें भी कई खामियां हैं। यहां पर हमने ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग के मैच का जिक्र नहीं किया है। खासकर तब जब इस मैच के लिए दोनों रैसलर्स तैयारी कर चुके हैं। यहां पर हम बिना पार्ट टाइमर के रैसलमेनिया की बुकिंग करना चाहते हैं, लेकिन फिर क्या कोई मेनिया हो सकता है जिसमें द अंडरटेकर न हों ? जॉन सीना, ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग जैसे रैसलर्स के नामों से कंपनी को बहुत मुनाफा होता है। इसलिए उनके बिना रैसलमेनिया कार्ड कैसे संभव है ? वहीं रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर अंडरटेकर को एक आखरी मेनिया मैच बनता है। एटीट्यूड एरा के स्टार्स न बनाकर WWE ने गलती कर दी है। वैसे ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग काफी चर्चा बटोरते हैं, लेकिन WWE को नए हल्क हॉगन और द रॉक बनाने की ओर ध्यान देना चाहिए। वहीं किसी बेबीफेस को कई रैसलर्स के बीच मैचों का हिस्सा बनाकर कोई फायदा नहीं होगा। इससे वो बड़े स्टार्स में नहीं बदल पाएंगे। इस मैच कार्ड की एक और समस्या है, इसमें टैलेन्ट फैक्टर नहीं है। गोल्डबर्ग जैसे रैसलर को रिंग में देखना अच्छी बात है, लेकिन हमें यादगार फाइट के साथ साथ नया एक्शन भी देखना है। डीन एम्ब्रोज़, डॉल्फ ज़िगलर, स्टाइल्स, नेविल और कई प्रतिभा को कंपनी यूँ ही ज़ाया नहीं कर सकती। ओकाड़ा और ओमेगा जैसे टैलेंट्स के साथ हाल ही में WrestleKingdom XI ने कमाल का शो पेश किया है। WWE का अगर यही रुख रहा तो दर्शक नाराज़ होंगे। वापस सीएम पंक जैसा माहौल बन सकता है। पंक के साथ जो हुआ उसके बाद दर्शकों में अभी भी नाराज़गी है और इस कदम से उनकी नाराज़गी और बढ़ जाएगी। यहां पर सही कदम होगा दोनों मैच कार्ड को जोड़कर एक कर दिया जाये। इससे हम रैसलमेनिया 33 के कामयाब होने की उम्मीद कर सकते हैं। रैसलर्स अच्छा काम करेंगे ही, दर्शकों की इच्छा के अनुसार उन्हें मैच देखने मिलेंगे।