स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप: एलेक्सा ब्लिस(C) बनाम निकी बेला
यहां पर मजेदार बात ये है कि अफवाहों से भरे मैच कार्ड में इस मैच या फिर इस ख़िताब का जिक्र भी नहीं था। महिला रैसलर्स को मौका देने की बात पर WWE बहुत बातें कर सकती है, लेकिन असलियत में ऐसा नहीं होता। लेकिन फिर रैसलमेनिया के मंच पर विमेंस चैंपियनशिप मैच न करवाने से यहां पर विंस मैकमैहन को कैसा फायदा होगा। अफवाहें हैं कि रैसलमेनिया मैच के बाद निकी बैला कंपनी छोड़ देंगी, इसलिए ये उनके लिए अलविदा कहने वाला मैच बन सकता है। पूर्व चैंपियन निकी बैला को हराकर एलेक्सा ब्लिस को भी बहुत फायदा होगा।
Edited by Staff Editor