रैसलमेनिया 33 बेहद ही करीब आ चुका है, लेकिन WWE के लिए नहीं। उनके लिए तो अभी रैसलमेनिया पांच महीने दूर है। रैसलमेनिया के मैच कार्ड के निर्णय जितनी जल्दी ली जाये, उतना अच्छा है। इस साल का रैसलमेनिया टेक्सास में आयोजित किया गया था, जिसे देखने 101,763 दर्शकों की भीड़ इकट्ठा हुई। साल 2017 का रैसलमेनिया 2 अप्रैल को फ्लोरिडा के ऑर्लैंडो में कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। WWE इस साल वापस दर्शकों की वैसी भीड़ तो नहीं जुटा सकती, लेकिन वो पिछले साल के मुकाबले की तरह मैच कार्ड तैयार कर सकते हैं। अच्छे मैच कार्ड ही विंस मैकमैहन और उनकी कंपनी की प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रमोशन के पास ऐसा करने का सुनहरा मौका भी है, क्योंकि इस पर काम करने के लिए कई बड़े नाम तैयार है। मौजूदा स्टोरीलाइन और अफवाहों को ध्यान में रखते हुए रैसलमेनिया 33 के संभावित मैच कार्ड: #1 ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन बनाम विन 'डोमिनिक' डीजल अब तक तो सभी को पता चल चुका होगा कि, ड्वेन जॉनसन उनके फ़ास्ट एंड फ्यूरियस के साथी विन डीजल के बीच नाटकीय लड़ाई हो रही है। मामला तब ज्यादा गरमाया जब टीरेसे गिब्सन ने विन का साथ दिया और बांकि स्टार्स भी अपना-अपना पक्ष चुनने लगे। यहां तक की यूनिवर्सल स्टूडियो के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने बताया कि सेट्स पर भी कई बार तनाव का माहौल देखा गया, लेकिन बात तब साफ़ हुई जब दोनों के करीबी ने लाइफ एंड स्टाइल मैगजीन को ये बताया: “दोनों बड़ा मज़ाक कर रहे हैं, और ये पब्लिसिटी के लिए हो रहा है। ऐसा करने के लिए विन डीजल को रॉक ने मनाया ताकि वो उनकी मूवी के रिलीज़ के पहले अप्रैल में उसका प्रमोशन कर सकें।" वैसे ऐसा करने का अर्थ भी बनता है, क्योंकि रैसलमेनिया 33 ,2 अप्रैल को है ,और फ़िल्म 8 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। इन दोनों बड़े स्टार्स को रिंग में देखना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए इन दोनों को रैसलिंग करने की ज़रूरत नही पड़ेगी, इनके बीच एक रैसलमेनिया मोमेंट ही काफी होगा। अफवाहें ये भी है कि शो के प्रमोशन के लिए दोनों स्टार्स के बीच एक सेगमेंट या मैच भी करवाया जा सकता है। #2 बिग शो बनाम शाकिल ओ'नील इस लिस्ट में इस मैच के होने की सबसे अधिक संभावना है। इस साल ESPY अवार्ड्स पर दुनिया के सबसे बड़े एथलीट, बिग शो ने 15 बार के ऑल-बास्केटबॉल लेजेंड शाकिल ओ नील के सामने रैसलमेनिया पर उनसे मुक़ाबला करने की चुनौती दी। बिग शो की चुनौती स्वीकार करने के पहले शाकिल ओ नील ने पूछा, “आप पक्का ऐसा करना चाहते हैं?" इन दोनों के बीच का मुकाबला रैसलमेनिया का एक बड़ा मुकाबला होगा। दोनों का दो बार आमना-सामना हुआ है, और इनके बीच की दुश्मनी बढ़ते जा रही है। पहली बार जब साल 2009 में रॉ के एक शो पर शाकिल ओ नील गेस्ट के रूप में आएं थे। उस समय क्राइम टाइम की मदद से शाकिल बिग शो से बच निकले। उसके बाद हमने रैसलमेनिया 32 पर शाकिल ओ नील को आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में आकर बिग शो पर हमला करते देखा। इस साल का रैसलमेनिया चार घंटे का लम्बा शो होगा, ऐसे में इनके बीच का मैच उसमें फिट होता दिखाई दे रहा है। ये शो का किक ऑफ़ इवेंट भी बन सकता है। #3 ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिन्स टीचर बनाम स्टूडेंट का ये मुकाबला काफ़ी सुर्खियां बटोर रहा है, खासकर तब जब दोनों की भिड़ंत भी नहीं हुई है। इसलिए इस मैच को देखना बनता है। आने वाले रॉयल रम्बल पर हमें इन दोनों की भिड़ंत देखने मिल सकती है, लेकिन इसके साथ ही हमे रैसलमेनिया पर इनका फिउड का अंत भी देखने को मिलेगा। तीन साल पहले जब सैथ रॉलिन्स ने शील्ड को धोखा देकर अथॉरिटी से जुड़े थे, तब से इस मैच की तैयारी की जा रही है। केवल थोड़े समय की बात थी जब दोनों में से कोई एक टर्न हुआ, और वो हुआ 29 अगस्त 2016 को जब ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिन्स को पेडिग्री दी। अफवाहें हैं कि NFL सीजन खत्म होने के बाद ट्रिपल एच वापसी कर सकते हैं। इस फिउड को भड़काने के लिए दो महीने का समय काफी है। रैसलमेनिया में रॉलिन्स का ट्रिपल एच से मुकाबला मतलब , हमे रॉलिन्स को रॉयल रम्बल में जीतते हुए देखने के लिए करीब एक साल और इंतज़ार करना होगा। #4 शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउडी cagesideseats.com के अनुसार रोंडा राउडी रैसलमेनिया 33 में आ सकती है। WWE दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर से हो सकता है। रैसलमेनिया 31 पर रोंडा को स्टेफ़नी मैकमैहन के साथ एक सेगमेंट के दौरान बहुत चीयर किया गया था। इसलिए WWE उन्हें वापस इस बार लेकर आना चाहेगी। UFC 207 में रोंडा राउडी और अमांडा नुन्स के बीच मुकाबला है। इसलिए इस मैच के नतीजे से रैसलमेनिया की बुकिंग प्रभावित हो सकती है। अगर रोंडा यहां पर जीत गयी तो उन्हें आगे उनका ख़िताब बचाना पड़ सकता है, और इस वजह से उनके रैसलमेनिया मैच की संभावना कम है। इसलिए शार्लेट को रॉ विमेंस टाइटल कहीं और बचाना होगा। #5 बैली,शार्लेट, और साशा बैंक्स के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच ये मैच इसके पहले क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में हो चूका है, लेकिन रैसलमेनिया में ट्रिपल थ्रेट मैच की कामयाबी को देखकर इसकी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। शार्लेट और साशा बैंक्स का फिउड हाल ही में हुए रोडब्लॉक में खत्म हो गया, और अब उनके बीच कोई री मैच नहीं है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि शार्लेट रैसलमेनिया में चैंपियन के रूप में जाएं। वहीं WWE ने भी ऐसा इशारा किया था कि वो बैली को रैसलमेनिया सीजन में चैंपियन बनवा सकते है। #6 केविन ओवन्स बनाम फिन बैलर डेमोन किंग लगभग ठीक हो चुके हैं, और उम्मीद है कि वे रैसलमेनिया के पहले वापसी कर लेंगे। WWE ने बैलर को ख़िताब जीतवाकर उनपर भरोसा जताया था। दरअसल अगर फिन बैलर ठीक होते तो केविन ओवन्स कभी यूनिवर्सल चैम्पियन नहीं बन पाते। NXT चैंपियनशिप के लिए हमने इन दोनों को लड़़ते हुए देखा है, और जापान में WWE बीस्ट इन द ईस्ट में इन दोनों ने कमाल कर दिया था। इसके बाद NXT टेकओवर ब्रुकलिन के लैडर मैच में भी इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। दोनों दफे केविन ओवन्स की हार हुई थी, और इसलिए अब ओवन्स अपने आप को फिन बैलर से अच्छा साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। रैसलमेनिया के समय WWE यूनिवर्स भी चाहेगी की केविन ओवन्स का फिउड फिन बैलर से हो। ओवन्स का मुकाबला सभी टॉप स्टार्स जैसे रेन्स, रॉलिन्स से हो चूका है, और उम्मीद है कि रैसलमेनिया तक जेरिको से उनका मुकाबला हो चूका होगा। वहीं वापसी कर रहे डेमोन अपना ख़िताब लेने वापस ज़रूर जाएंगे। #7 अंडरटेकर बनाम जॉन सीना जॉन सीना एक ऐसे रैसलर हैं जिनका नाम डेडमैन की स्ट्रीक विरोधी सूची में नहीं है। सालों से इस मुकाबले की अटकलें लगाई जा रही है, और इस बार इसकी संभावना बहुत ज्यादा हो चुकी है। अंडरटेकर ने अपने आप को नीले ब्रैंड से जोड़ा है, इसलिए इसके होने की संभावना और अधिक हो चुकी है। WWE इसकी बुकिंग कैसे करती है, वो देखने वाली बात होगी। अंडरटेकर टीवी पर कब आएंगे? आकर वो किस से मुकाबला करेंगे? क्या हमें उनका रिटायरमेंट मैच देखने मिलेगा? 26 दिसंबर को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में सीना वापसी करेंगे, लेकिन वे अमेरिकन ग्रिट सीजन 2 में व्यस्त रहने के कारण लगातार होनेवाला साप्ताहिक शो का हिस्सा नहीं बन सकते। ये देखना भी दिलचस्प होगा की जॉन सीना वापस लौटकर अपना 16 वां ख़िताब जीतते हैं या नहीं। #8 ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग सर्वाइवर सीरीज के मुख्य इवेंट को देखकर हमे जितनी हैरानी हुई, वैसी हैरानी हमे शायद ही हुई होगी। किसने सोचा था गोल्डबर्ग बीस्ट का ऐसा हाल करेंगे। वहां पर गोल्डबर्ग 2-0 से आगे निकल गए और उसकी अगली रात रॉ पर गोल्डबर्ग ने वादा किया की वो रॉयल रम्बल का हिस्सा होंगे, और एक और ख़िताब की तलाश करेंगे। पॉल हैमन इससे ज्यादा दूर नहीं थे , उन्होंने भी बताया कि ब्रॉक लैसनर रॉयल रम्बल में शिरकत करेंगे। ब्रॉक लैसनर अपना बदला पूरा करने के लिए रॉयल रम्बल पर गोल्डबर्ग को ख़िताब जीतने से रोक कर सकते हैं। जैसा उन्होंने साल 2004 में किया था। WWE को यहां पर समझदारी से काम लेते हुए इस फिउड को रैसलमेनिया तक लेकर जाना चाहिए, ना की इसे रम्बल मैच में खत्म कर देना चाहिए। इस मुकाबले से लैसनर, गोल्डबर्ग और WWE तीनों को काफी मुनाफा होगा। #9 एजे स्टाइल्स बनाम ब्रे वायट बनाम रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया पर सीना अंडरटेकर का सामना करेंगे, और पिछले कुछ समय से स्टाइल्स एम्ब्रोज़ के साथ ख़िताबी मुकाबला करते आए हैं, इसलिए उनके पास अब विरोधी के रूप में ज्यादा विकल्प नहीं है। ब्रे वायट जिन्होंने हाल ही में वाइपर के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीता था, उनका रॉयल रम्बल जीतने की संभावना है। भले ही यहां पर जीत वायट फैमिली के सदस्यों की मदद से हो, लेकिन जीत आखिर जीत होती है। ऑर्टन का वायट फैमिली से जुड़ना बड़ा ही चौंकाने वाला कदम था, जैसा कुछ सालों पहले डेनियल ब्रायन ने ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड के आगे घुटने टेके थे। लेकिन उसके तुरंत बाद वे वायट पर टर्न हुए, और हम ऐसा ही कुछ ऑर्टन से भी अपेक्षा कर रहे हैं। हाल ही में एक डार्क मैच में रैंडी ने ल्यूक हार्पर को RKO देने की कोशिश की ,और फिर दोनों इसपर हंसने लगे। WWE रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच थोड़ा तनाव ला सकती है, और फिर उसके बाद दोनों में कोई एक उन पर टर्न हो। आपको लग रहा होगा की यहां पर हील मैच हो सकता है। लेकिन अगर रैंडी वायट पर टर्न हुए तो आपको एक बेबीफेस मिलेगा। रम्बल मैच जीतने के बाद वायट स्टाइल्स को चुनौती दे सकते हैं। पहले से दर्शकों के बीच लोकप्रिय स्टाइल्स के सामने वायट को बेबीफेस दिखाया जा सकता है।