टीचर बनाम स्टूडेंट का ये मुकाबला काफ़ी सुर्खियां बटोर रहा है, खासकर तब जब दोनों की भिड़ंत भी नहीं हुई है। इसलिए इस मैच को देखना बनता है। आने वाले रॉयल रम्बल पर हमें इन दोनों की भिड़ंत देखने मिल सकती है, लेकिन इसके साथ ही हमे रैसलमेनिया पर इनका फिउड का अंत भी देखने को मिलेगा। तीन साल पहले जब सैथ रॉलिन्स ने शील्ड को धोखा देकर अथॉरिटी से जुड़े थे, तब से इस मैच की तैयारी की जा रही है। केवल थोड़े समय की बात थी जब दोनों में से कोई एक टर्न हुआ, और वो हुआ 29 अगस्त 2016 को जब ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिन्स को पेडिग्री दी। अफवाहें हैं कि NFL सीजन खत्म होने के बाद ट्रिपल एच वापसी कर सकते हैं। इस फिउड को भड़काने के लिए दो महीने का समय काफी है। रैसलमेनिया में रॉलिन्स का ट्रिपल एच से मुकाबला मतलब , हमे रॉलिन्स को रॉयल रम्बल में जीतते हुए देखने के लिए करीब एक साल और इंतज़ार करना होगा।