cagesideseats.com के अनुसार रोंडा राउडी रैसलमेनिया 33 में आ सकती है। WWE दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर से हो सकता है। रैसलमेनिया 31 पर रोंडा को स्टेफ़नी मैकमैहन के साथ एक सेगमेंट के दौरान बहुत चीयर किया गया था। इसलिए WWE उन्हें वापस इस बार लेकर आना चाहेगी। UFC 207 में रोंडा राउडी और अमांडा नुन्स के बीच मुकाबला है। इसलिए इस मैच के नतीजे से रैसलमेनिया की बुकिंग प्रभावित हो सकती है। अगर रोंडा यहां पर जीत गयी तो उन्हें आगे उनका ख़िताब बचाना पड़ सकता है, और इस वजह से उनके रैसलमेनिया मैच की संभावना कम है। इसलिए शार्लेट को रॉ विमेंस टाइटल कहीं और बचाना होगा।
Edited by Staff Editor