डेमोन किंग लगभग ठीक हो चुके हैं, और उम्मीद है कि वे रैसलमेनिया के पहले वापसी कर लेंगे। WWE ने बैलर को ख़िताब जीतवाकर उनपर भरोसा जताया था। दरअसल अगर फिन बैलर ठीक होते तो केविन ओवन्स कभी यूनिवर्सल चैम्पियन नहीं बन पाते। NXT चैंपियनशिप के लिए हमने इन दोनों को लड़़ते हुए देखा है, और जापान में WWE बीस्ट इन द ईस्ट में इन दोनों ने कमाल कर दिया था। इसके बाद NXT टेकओवर ब्रुकलिन के लैडर मैच में भी इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। दोनों दफे केविन ओवन्स की हार हुई थी, और इसलिए अब ओवन्स अपने आप को फिन बैलर से अच्छा साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। रैसलमेनिया के समय WWE यूनिवर्स भी चाहेगी की केविन ओवन्स का फिउड फिन बैलर से हो। ओवन्स का मुकाबला सभी टॉप स्टार्स जैसे रेन्स, रॉलिन्स से हो चूका है, और उम्मीद है कि रैसलमेनिया तक जेरिको से उनका मुकाबला हो चूका होगा। वहीं वापसी कर रहे डेमोन अपना ख़िताब लेने वापस ज़रूर जाएंगे।