जॉन सीना एक ऐसे रैसलर हैं जिनका नाम डेडमैन की स्ट्रीक विरोधी सूची में नहीं है। सालों से इस मुकाबले की अटकलें लगाई जा रही है, और इस बार इसकी संभावना बहुत ज्यादा हो चुकी है। अंडरटेकर ने अपने आप को नीले ब्रैंड से जोड़ा है, इसलिए इसके होने की संभावना और अधिक हो चुकी है। WWE इसकी बुकिंग कैसे करती है, वो देखने वाली बात होगी। अंडरटेकर टीवी पर कब आएंगे? आकर वो किस से मुकाबला करेंगे? क्या हमें उनका रिटायरमेंट मैच देखने मिलेगा? 26 दिसंबर को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में सीना वापसी करेंगे, लेकिन वे अमेरिकन ग्रिट सीजन 2 में व्यस्त रहने के कारण लगातार होनेवाला साप्ताहिक शो का हिस्सा नहीं बन सकते। ये देखना भी दिलचस्प होगा की जॉन सीना वापस लौटकर अपना 16 वां ख़िताब जीतते हैं या नहीं।
Edited by Staff Editor