सर्वाइवर सीरीज के मुख्य इवेंट को देखकर हमे जितनी हैरानी हुई, वैसी हैरानी हमे शायद ही हुई होगी। किसने सोचा था गोल्डबर्ग बीस्ट का ऐसा हाल करेंगे। वहां पर गोल्डबर्ग 2-0 से आगे निकल गए और उसकी अगली रात रॉ पर गोल्डबर्ग ने वादा किया की वो रॉयल रम्बल का हिस्सा होंगे, और एक और ख़िताब की तलाश करेंगे। पॉल हैमन इससे ज्यादा दूर नहीं थे , उन्होंने भी बताया कि ब्रॉक लैसनर रॉयल रम्बल में शिरकत करेंगे। ब्रॉक लैसनर अपना बदला पूरा करने के लिए रॉयल रम्बल पर गोल्डबर्ग को ख़िताब जीतने से रोक कर सकते हैं। जैसा उन्होंने साल 2004 में किया था। WWE को यहां पर समझदारी से काम लेते हुए इस फिउड को रैसलमेनिया तक लेकर जाना चाहिए, ना की इसे रम्बल मैच में खत्म कर देना चाहिए। इस मुकाबले से लैसनर, गोल्डबर्ग और WWE तीनों को काफी मुनाफा होगा।