रैसलमेनिया पर सीना अंडरटेकर का सामना करेंगे, और पिछले कुछ समय से स्टाइल्स एम्ब्रोज़ के साथ ख़िताबी मुकाबला करते आए हैं, इसलिए उनके पास अब विरोधी के रूप में ज्यादा विकल्प नहीं है। ब्रे वायट जिन्होंने हाल ही में वाइपर के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीता था, उनका रॉयल रम्बल जीतने की संभावना है। भले ही यहां पर जीत वायट फैमिली के सदस्यों की मदद से हो, लेकिन जीत आखिर जीत होती है। ऑर्टन का वायट फैमिली से जुड़ना बड़ा ही चौंकाने वाला कदम था, जैसा कुछ सालों पहले डेनियल ब्रायन ने ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड के आगे घुटने टेके थे। लेकिन उसके तुरंत बाद वे वायट पर टर्न हुए, और हम ऐसा ही कुछ ऑर्टन से भी अपेक्षा कर रहे हैं। हाल ही में एक डार्क मैच में रैंडी ने ल्यूक हार्पर को RKO देने की कोशिश की ,और फिर दोनों इसपर हंसने लगे। WWE रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच थोड़ा तनाव ला सकती है, और फिर उसके बाद दोनों में कोई एक उन पर टर्न हो। आपको लग रहा होगा की यहां पर हील मैच हो सकता है। लेकिन अगर रैंडी वायट पर टर्न हुए तो आपको एक बेबीफेस मिलेगा। रम्बल मैच जीतने के बाद वायट स्टाइल्स को चुनौती दे सकते हैं। पहले से दर्शकों के बीच लोकप्रिय स्टाइल्स के सामने वायट को बेबीफेस दिखाया जा सकता है।