लेक्स (@TheWrestleScoop) नाम के एक ट्विटर यूजर ने फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में कैम्पिंग वर्ल्ड स्टेडियम में रैसलमेनिया 33 के अंडर-बिल्डिंग सेटअप के कई फोटो और वीडियो लिए हैं। जिन फोटो और वीडियो से यह साफ दिखाई देता हैं कि "अल्टीमेट रोमांच राइड" को WWE बढ़ावा दे रहा है, जिसके चलते वो रोलर कोस्टर को मद्देनजर सेट को डियाइज कर रहा है। वहीं इस बार रैसलमेनिया 33 का आयोजन 2 अप्रैल 2017 को ऑरलैंडो, फ्लोरिडा के कैम्पिंग वर्ल्ड स्टेडियम में किया जाएगा। तो वहीं पिछले हफ्ते से स्टेडियम में मंच और सेट का निर्माण पहले से ही चल रहा है। रैसलेमनिया WWE का सबसे बड़ा इवेंट होता है, जिसके लिए काफी तैयारी की जाती है। इस बार "द अल्टीमेट थ्रिल राइड" का नाम दिया गया है।
ट्विटर पर यूजर ने रैसलमेनिया की सेट की तस्वीरें और फोटो अपने अकाउंट पर पोस्ट की है जिसके बाद से सेट का खुलासा हुआ है। हालांकि वीडियो और फोटो में दिख रहा है कि सेट पूरी तरह से नहीं बना है लेकिन कुछ दिनों में तैयार हो जाएगा जहां पर रैसलमेनिया का इवेंट हो सके। इस पूरे स्टेज को रोलर कोस्टर की थीम पर बनाया गया है।
"अल्टीमेट राइड" को WWE ने ध्यान में रखा है और सेट को बनाया है, इससे पहले भी कई रैसलमेनिया में कंपनी अलग-अलग थीम पर स्टेज को तैयार करती रहती है, इस बार ज्यादा रोमांच के लिए कंपमी ने इसका फैसला किया। इतना ही नहीं ट्रिटर अकाउंड यूजर लेक्स ने सेट के लिए वहां कर्मचारियों से स्टेज की पुष्टि की है कि वो किस प्रकार का स्टेज बना रहे है , जिसके बाद उन्होंने बयान का भी ट्विटर किया।
रैसलमेनिया 33 फ्लोरिडा , ऑरलैंडो के वर्ल्ड स्टेडियम में 2 अप्रैल को होने वाली है, रिपोर्ट के मुताबिक 55,000 दर्शकों वाले इस स्टेडियम की सभी टिकट बिक चुकी है, जिसके कारण WWE थोड़ी और जगह दर्शकों के लिए बनाने का सोच रहा है। रैसलमेनिया में इस बार काफी बड़े मैच कार्ड में डाले है, देखना होगा कि अब फैंस को इस साल की रैसलमेनिया फैंस को कितनी पसंद आती है।