फास्टलेन के बाद से WWE ने रैसलमेनिया 33 की तैयारियां जोरों से शुरु कर दी है। मंडे नाइट को हमने दो बुक मैच देखें और उसके बाद अगले दिन स्मैकडाउन लाइव के अगले दिन भी। रैसलमेनिया को शानदार शो बनाने के लिए WWE कोई कमी नही छोड़ना चाहता है। इस शो में हमें टॉप स्टोरीलाइन के साथ टॉप स्टार्स भी देखने को मिलेंगे। कंपनी इस शो को सबसे बेस्ट शो बनानें में लगी हुई है, वह ऐसी सारी चीेजें करना चाहेंगे जिससे वह सबको प्रभावित कर सकें। एक चिंता का विषय है कि जैसे-जैसे WWE 2 अप्रैल को होनें वाले रैसलमेनिया के पास आ रहा है कई फैंस को पहले से कई शिकायतें हो रही है। हमें लगता नही कि विंस ऐसी कोई भी कमी रखेंगे जिससे फैन को कहने का मौका मिले। इसमे कोई शक नही कि विंस अपने काम में शानदार है, लेकिन विंस के सामने अब बुकिंग को लेकर कई चुनौतियां है, क्योंकि शो को सफल बनाने के लिए बुकिंग शानदार होनी चाहिए। इस लेख में हम आपको बुकिंग को लेकर 5 सबसे बड़ी चुनौतियां के बारें में बताएंगे जो वाकई कंपनी के लिए एक चिंता का विषय है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन की प्रतिस्पर्धा की कमी
पिछले साल ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE में सबसे बड़ी सफलता हासिल की थी। वायट फैमली से निकल कर स्ट्रोमैन कंपनी के टॉप कार्यक्रम में मेन इवेंट रैसलर बने। WWE ने स्ट्रोमैन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें एक मॉन्सटर के रुप में पेश किया। लेकिन रोमन रेंस के साथ उनके वार के बाद वह पूरी खत्म हो चुकी है। रोमन रेंस, अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया पर जा रहे है। जबकि स्ट्रोमैन अब पीछे जा रहे है। हमे यह तथ्यहीन लगता है कि WWE ऐसा क्यों कर रहा है। कई फैंस देखना चाहते है कि WWE अब स्ट्रोमैन को कहां बुक करती है। हमें लगता है कि WWE के पास स्ट्रोमैन को लेकर कोई योजना नहीं है, और स्ट्रोमैन को बुक करना WWE के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।
एजे स्टाइल्स बनाम शेन मैकमैहन (अनवांटेड मैच)
2016 में एजे एक मॉन्सटर थे। एजे एक ऐसे WWE चैंपियन है जिन्होंने जॉन सीना हर किसी को हराया है। WWE कभी नही चाहेंगा कि एक टॉप स्टार के रुप मे एजे फिर से नीचे आ जाए। लेकिन रैसलमेनिया 33 में एजे का शेन के मुकाबला तय करना किसी को समझ नही आया। हमें लगता है कि WWE को इसपर विचार करना चाहिए था। जब आपके एजे स्टाइल्स का सामना करने के लिए अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट जैसे रैसलर मौजूद तब आप एजे को शेन के साथ कैसे बुक कर सकते है। शेन जो कि पार्ट-टाइमर रैसलर नही है बल्कि वह रैसलिंग भी नही करते है, ऐसे में WWE के लिए इस मैच के लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
रोमन रेंस बनाम द अंडरटेकर
रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच फिउड तय है। अंडरटेकर जिनका अभी तक कंपनी में सफर शानदार रहा है। अपने करियर के अंतिम दौर में पहुंच चुके अंडरटेकर के लिए यह मुकाबला वाकई अहम होगा। बात करें इस मैच की तो रोमन आने वाले समय के सुपरस्टार है और इस मैच में उनकी जीत अहम होगी, तो वही दूसरी और बात करें तो अंडरटेकर लंबे समय के कंपनी के फेस है और हमें नही लगता फैंस उन्हें हारते हुए देखना पंसद करेगे। WWE को इस मैच के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। यह मैच WWE के लिए किसी चुनौती से कम नही है।
ब्रे वायट का टॉप से नीचे आना?
जब रैंडी ऑर्टन वायट फैमली में शामिल हुए थे तो फैंस जानते थे कि क्या होने वाला है। सांप वास्तव में एक साँप होता है, और कोई भी कभी भी अपने कुटिल प्रकृति और शैतानी रणनीति के मामले में उसे बाहर नहीं कर सकता है इसी तरह ऑर्टन पर भरोसा नहीं किया जा सकता था, और WWE इसे अच्छी तरह से जानता था। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच रैसलमेनिया 33 पर होने वाले मुकाबले के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि ब्रे वायट को काफी समय बाद कंपनी में ऊपर आने का मौका मिला है। लेकिन रैसलमेनिया में ऑर्टन के साथ उनके मुकाबले को लेकर ऐसा लगता है कि शायद वह ऑर्टन के खिलाफ हार जाए और इसके बाद वह फिर से अपनी पुरानी स्थिति में पहुंच जाएंगे, जो कि बिल्कुल भी सही नही होगा।
गोल्डबर्ग बनाम रैसलर 2 ( बिग मनी मॉनस्टर के लिए बैटल)
रैसलमेनिया 33 पर सबसे शायद गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच होने वाला मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला होगा। इसमे कोई शक नही कि यह मैच सबसे बड़ा मैच होगा। जब से गोल्डबर्ग WWE में वापस आए है तब से फैंस उन्हें लैसनर के सामने देखना चाहते है। इस मैच में समस्या यह है कि अगर लैसनर की जीत होती है तो क्या इससे कंपनी कोे फायदा होगा। लैसनर अभी पार्ट-टाइमर रैसलर के रुप में काम कर रहे है, वही दूसरी ओर बात करें अगर गोल्डबर्ग की तो उन्होंने अपनी जोरदार वापसी से फैंस को एक सकारात्मक संकेत दिया है। रैसलमेनिया 33 पर गोल्डबर्ग की जीत होने से शायद वह इसके बाद नज़र ना आए, लेकिन सवाल फिर से वही है कि क्या WWE को इससे कुछ फायदा होगा। खैर अब यह तो समय ही बताएगा कि WWE इस मैच की बुकिंग के बाद आगे क्या करता है, औऱ बुकिंग में आने वाली चुनौतियां का कैसे सामना करके रैसलमेनिया को एक सफल शो बनाएगा।