एजे स्टाइल्स बनाम शेन मैकमैहन (अनवांटेड मैच)
2016 में एजे एक मॉन्सटर थे। एजे एक ऐसे WWE चैंपियन है जिन्होंने जॉन सीना हर किसी को हराया है। WWE कभी नही चाहेंगा कि एक टॉप स्टार के रुप मे एजे फिर से नीचे आ जाए। लेकिन रैसलमेनिया 33 में एजे का शेन के मुकाबला तय करना किसी को समझ नही आया। हमें लगता है कि WWE को इसपर विचार करना चाहिए था। जब आपके एजे स्टाइल्स का सामना करने के लिए अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट जैसे रैसलर मौजूद तब आप एजे को शेन के साथ कैसे बुक कर सकते है। शेन जो कि पार्ट-टाइमर रैसलर नही है बल्कि वह रैसलिंग भी नही करते है, ऐसे में WWE के लिए इस मैच के लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
Edited by Staff Editor