गोल्डबर्ग बनाम रैसलर 2 ( बिग मनी मॉनस्टर के लिए बैटल)
रैसलमेनिया 33 पर सबसे शायद गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच होने वाला मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला होगा। इसमे कोई शक नही कि यह मैच सबसे बड़ा मैच होगा। जब से गोल्डबर्ग WWE में वापस आए है तब से फैंस उन्हें लैसनर के सामने देखना चाहते है। इस मैच में समस्या यह है कि अगर लैसनर की जीत होती है तो क्या इससे कंपनी कोे फायदा होगा। लैसनर अभी पार्ट-टाइमर रैसलर के रुप में काम कर रहे है, वही दूसरी ओर बात करें अगर गोल्डबर्ग की तो उन्होंने अपनी जोरदार वापसी से फैंस को एक सकारात्मक संकेत दिया है। रैसलमेनिया 33 पर गोल्डबर्ग की जीत होने से शायद वह इसके बाद नज़र ना आए, लेकिन सवाल फिर से वही है कि क्या WWE को इससे कुछ फायदा होगा। खैर अब यह तो समय ही बताएगा कि WWE इस मैच की बुकिंग के बाद आगे क्या करता है, औऱ बुकिंग में आने वाली चुनौतियां का कैसे सामना करके रैसलमेनिया को एक सफल शो बनाएगा।