रैसलमेनिया 34 इस साल 8 अप्रैल को मर्सेडीज़-बैंज सुपरडोम में हुआ। इस इवेंट में हमें कई यादगार पल देखने को मिले।डेनियल ब्रायन और द अंडरटेकर काफी समय बाद रैसलमेनिया में अपनी वापसी करते हुए दिखे।
इस इवेंट में काफी सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिले। आइए जानें रैसलमेनिया 34 के 5 सबसे शानदार मैचों के बारे में- #5 ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस
मेन इवेंट में हमें ब्रॉक लैसनर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ रिटेन करते हुए दिखे।
इन दोनों की दुश्मनी में हमें काफी सारे फिजिकल मूव्ज देखने को मिले। इस मैच में काफी खून-खराबा देखने को मिला। इसके अलावा 5 F-5 और कुछ पंचेस के बाद ब्रॉक ने रोमन को पिन कर जीत दर्ज की थी।
#4 सैथ रॉलिंस बनाम द मिज़ बनाम फिन बैलर
सैथ रॉलिन्स अपने शील्ड ब्रदर्स की तरह ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने जब इन्होंने द मिज़ और फिन बैलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की।
द मिज़ ने अपने हील इमेज को छोड़ मिज़टूराज के बिना मैच में लड़ने का फैसला किया। द मिज़ और फिन बैलर ने काफी सारे नियर-फॉल्स दिए लेकिन आखिर में सैथ रॉलिन्स ने मिज़ को पिन कर जीत दर्ज की।
गौंटलेट मैच में 65-मिनट की परफॉरमेंस के बाद सैथ रॉलिन्स रॉ के टॉप बेबीफेस बने और अब उनके पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी है।
#3 एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा
इस मैच में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने शिंस्के नाकामुरा को हरा दिया। फैंस इन दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने चाहते थे और उन्हें निराश होना नहीं पड़ा। स्टाइल्स और नाकामुरा ने इस मैच में सब कुछ किया लेकिन वो स्टाइल्स थे जिन्होंने किंशासा को स्टाइल्स क्लेश में बदलकर जीत दर्ज की।
इस मैच ने एंट्रेंस से लेकर पूरे मैच तक WWE यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। मैच में हार के बाद नाकामुरा ने स्टाइल्स को एक लो-ब्लो दिया और अपना हील टर्न किया। आखिर में उन्होंने रिंग के बाहर स्टाइल्स को एक किंशासा भी लगाया।
अब यह देखना मजेदार होगा कि अब WWE नाकामुरा की बुकिंग किस तरह से करती है।
#2 कर्ट एंगल और रोंडा राउजी बनाम ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन
रोंडा राउजी को साइन करना WWE का सबसे बढ़िया निर्णय था। इस मैच में रोंडा राउजी को क्राउड की तरह से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला। स्टेफनी ने इस मैच में राउजी को एक खतरे की तरह दिखाया।
कर्ट एंगल ने भी ट्रिपल एच के खिलाफ एक बढ़िया फाइट लड़ी लेकिन उनकी उम्र के कारण उन्होंने पहले की तरह मुकाबला नहीं किया। रोंडा राउजी को अपने पहले मैच में एक रैसलमेनिया मोमेंट और शानदार जीत मिली।
#1 शार्लेट बनाम असुका
इस बात में कोई शक नहीं है कि शार्लेट बनाम असुका एक शानदार मैच था। इस मैच में हमें सबकुछ देखने को मिला। शार्लेट में अपनी चैंपियनशिप बेल्ट रिटेन कर असुका की स्ट्रीक तोड़ी।
इन दोनों ने इस मैच के लिए अपनी जान लगा दी ताकि यह मैच अबतक का सबसे अच्छा मैच बन जाये। काफी एक्शन के बाद शार्लेट ने इस मैच में असुका को फिगर-8 लॉक से टैप आउट कर जीत दर्ज की।
लेखक- सागनिक मोंगा अनुवादक- ईशान शर्मा