रैसलमेनिया 34 इस साल 8 अप्रैल को मर्सेडीज़-बैंज सुपरडोम में हुआ। इस इवेंट में हमें कई यादगार पल देखने को मिले।डेनियल ब्रायन और द अंडरटेकर काफी समय बाद रैसलमेनिया में अपनी वापसी करते हुए दिखे।
इस इवेंट में काफी सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिले। आइए जानें रैसलमेनिया 34 के 5 सबसे शानदार मैचों के बारे में- #5 ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस
मेन इवेंट में हमें ब्रॉक लैसनर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ रिटेन करते हुए दिखे।
इन दोनों की दुश्मनी में हमें काफी सारे फिजिकल मूव्ज देखने को मिले। इस मैच में काफी खून-खराबा देखने को मिला। इसके अलावा 5 F-5 और कुछ पंचेस के बाद ब्रॉक ने रोमन को पिन कर जीत दर्ज की थी।
1 / 5
NEXT