जैसे जैसे WWE का सबसे बड़ा इवेंट रैसलमेनिया नज़दीक आ रहा है वैसे ही उसकी तैयारी बढ़ते जा रही है। इसलिए इससे जुड़ी काफी फैक्ट्स सामने आ रहा है।
इस आर्टिकल में हम कर्ट एंगल और रोंडा राउज़ी बनाम ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन के बीच होने वाले मैच से जुड़े फैक्ट्स को लेकर बात करेंगे।
#5 स्टेफ़नी मैकमैहन ने कभी रैसलमेनिया पर रैसलिंग नहीं की
databasecagematch.net के अनुसार स्टेफ़नी मैकमैहन सिंतबर 1999 से लेकर अगस्त 2014 तक केवल 23 मैचों का हिस्सा बनी हैं। इसमें से अधिकतर मैच रॉ और स्मैकडाउन पर हुए हैं और केवल चार मौकों पर वो पीपीवी पर लड़ी थीं।
रॉ की मौजूदा कमिश्नर कई बार रैसलमेनिया के मंच पर दिखाई दे चुकी हैं लेकिन कभी भी रिंग में लड़ने नहीं उतरी। आखिरी बार वो रैसलमेनिया 33 पर ट्रिपल एच के साथ दिखी थीं।
1 / 5
NEXT
Published 25 Mar 2018, 20:14 IST