#4 बाहरी दखल
Ad
अब इस मैच तक पहुंचते हुए शिंस्के और रूसेव के बीच की लड़ाई खत्म नहीं हुई है। क्या हो अगर डॉल्फ ज़िगलर इस मैच का मज़ा सिर्फ इसलिए किरकिरा कर दें क्योंकि उन्हें लगता है कि वो इसके योग्य हैं। वैसे भी स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच का मैच आपसी सम्मान से जुड़ा हुआ है और ये भी मुमकिन है कि इस मैच में होने वाला दखल आगे के लिए नई कहानियां बनाएगा।
Edited by Staff Editor