WrestleMania 34 में पांच हैरान करने वाले पल

रैसलमेनिया 34 ने WWE यूनिवर्स की कई यादें ताजा कर दी। रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर हुए मैचेस ने दर्शकों को कई खास लम्हें दिए।

Ad

कई नतीजें हैरान करने वाले थे तो वहीं कई मैचों में प्रदर्शन काबिले तारीफ थी। इसके अलावा शो पर ऐसे कई खास लम्हें देखने मिले जिसे देखकर सभी दंग रह गए। ये रहे रैसलमेनिया 34 पर हुए 5 हैरान करने वाले लम्हें।


#1 ब्रे वायट और मैट हार्डी ने जोड़ी बनाई

WWE ने शो की शुरुआत आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल से की। इसे लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया दिखाई दी लेकिन मैच का सबसे खास लम्हा था ब्रे वायट का वापस लौटना।

ईटर ऑफ द वर्ल्ड ने वापसी करते हुए वोकेन मैट हार्डी को मोजो रॉलि और बैरन कॉर्बिन को डिलीट करने में मदद की। दोनों ने फिर गले लगकर अपने जीत का जश्न मनाया।

#2 शार्लेट ने असुका की स्ट्रीक तोड़ी

कई क्लासिक मैचों का हिस्सा होने के बावजूद भी जब शार्लेट ने असुका को हराया तो सभी को बड़ी हैरानी हुई। 523 दिनों तक न हारने के बाद ऐसा लग रहा था कि "द एम्प्रेस ऑफ टुमॉरो" को कोई नहीं रोक सकता।

एक बेहतरीन मैच देने के लिए दोनों रैसलर्स की तारीफ की जानी चाहिए। शार्लेट ने हर बार अपने आप को साबित किया है और यहां पर असुका को हराकर उनकी स्ट्रीक तोड़ते हुए उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई। लेकिन पहली महिला रॉयल रम्बल विजेता को उनके रैसलमेनिया डेब्यू पर हारते देखना निराशाजनक रहा।

#3 अंडरटेकर ने लौटकर 165 सेकेंड्स में जॉन सीना को हराया

रैसलमेनिया पर सबसे यादगार मैच बनने योग्य ये मैच एक स्क्वाश मैच साबित हुआ। द फिनम की वापसी ने सभी दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। एक बेहतरीन रैसलर होने के बावजूद रैसलमेनिया के मंच पर टेकर के हाथों जॉन सीना अपनी हार नहीं टाल पाएं।

कंपनी रैसलमेनिया 35 के लिए दोनों के बीच रीमैच की तैयारी कर रही है या नहीं इसका अभी पता नहीं। लेकिन जिस तरह से इस मैच को लेकर सुर्खियां बनी थी उसपर ये बिल्कुल खरी नहीं उतरी।

#4 शिंस्के नाकामुरा का बेहतरीन हील टर्न

इस मैच को लेकर जितनी सुर्खियां बनी थी उसे ध्यान में रखते हुए जैसा इसका अंत हुआ उसने दर्शकों को दो गुटों में बांट दिया। चाहे इस मैच को रखने का स्थान हो या फिर समय का अभाव, दर्शकों ने इसमें ज्यादा रुचि नहीं दिखाई।

एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ने हमे एक बेहतरीन मैच दिया जिसमें एजे स्टाइल्स ने जीत दर्ज की। लेकिन मैच का हैरान करने वाला लम्हा शो के अंत मे देखने मिला जब स्टाइल्स को ख़िताब देते हुए शिंस्के नाकामुरा ने उनपर लो ब्लो से हमला कर दिया।

"किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल" के हील टर्न से वो साल 2018 में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।

#5 ब्रॉक लैसनर की हैरान करने वाली जीत

जब सभी मान चुके थे कि रोमन रेंस, रैसलमेनिया 34 पर बीस्ट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे तभी WWE ने ऐसी चाल चली जिसे देख WWE यूनिवर्स की बोलती बंद हो गयी। इस मैच के नतीजे से सभी को हैरान कर डाला।

ख़िताब डिफेंड करने के बाद ये साफ है कि ब्रॉक लैसनर और लम्बे समय तक चैंपियन बने रहेंगे। रैसलमेनिया 34 पर शिंस्के नाकामुरा का हील टर्न और ब्रॉक लैसनर की जीत सबसे ज्यादा हैरान करने वाले लम्हें रहे।

लेखक: आबिद खान, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications