#4 शिंस्के नाकामुरा का बेहतरीन हील टर्न
Ad
इस मैच को लेकर जितनी सुर्खियां बनी थी उसे ध्यान में रखते हुए जैसा इसका अंत हुआ उसने दर्शकों को दो गुटों में बांट दिया। चाहे इस मैच को रखने का स्थान हो या फिर समय का अभाव, दर्शकों ने इसमें ज्यादा रुचि नहीं दिखाई।
एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ने हमे एक बेहतरीन मैच दिया जिसमें एजे स्टाइल्स ने जीत दर्ज की। लेकिन मैच का हैरान करने वाला लम्हा शो के अंत मे देखने मिला जब स्टाइल्स को ख़िताब देते हुए शिंस्के नाकामुरा ने उनपर लो ब्लो से हमला कर दिया।
"किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल" के हील टर्न से वो साल 2018 में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।
Edited by Staff Editor