सारी दुनिया पर इस समय रैसलमेनिया 34 का खुमार चढ़ा हुआ है। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस शो का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। सभी लोगों को उम्मीद है कि उनका फेवरेट सुपरस्टार मेनिया में जीत हासिल करेगा, लेकिन जीत सिर्फ किसी एक रैसलर या एक टीम की ही होगी। WWE.com जोकि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट है, उसने महान रैसलिंग पत्रकार बिल एप्टर और अपने एडिटरों के साथ मिलकर रैसलमेनिया 34 के मैचों की भविष्यवाणी की। रैसलमेनिया मैचों की भविष्यवाणी बिल एप्टर, एंथनी बेनिंगो, रायन पपोला, केविन पावर्स, जॉन चिक ने मिलकर की। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए रायन पपोला, केविन पावर्स ने ब्रॉक लैसनर का नाम चुना तो वहीं बिल एप्टर, एंथनी बेनिंगो, जॉन चिक ने रोमन रेंस के विजेता बनने की भविष्यवाणी की। इस मैच का स्कोर 3-2 से रोमन रेंस के पक्ष में गया। WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच एक ड्रीम मैच होने वाला है। इस मैच के लिए 3 लोगों ने एजे स्टाइल्स तो वहीं 2 ने शिंस्के नाकामुरा की जीत की भविष्यवाणी की। कर्ट एंगल, रोंडा राउज़ी Vs ट्रिपल एच स्टैफनी मैकमैहन के लिए 4 वोट टीम राउज़ी के पक्ष में जबकि सिर्फ 1 वोट टीम स्टैफनी के पक्ष में गया। डैनियल ब्रायन, शेन मैकमैहन vs केविन ओवंस, सैमी जेन मैच के नतीजे को लेकर भी सभी की राय बंटी हुई थी। 3 लोगों ने केविन-सैमी और 2 लोगों ने ब्रायन-मैकमैहन की जीत की भविष्यवाणी की है। सबसे खास और चौंकाने वाली चीज़ असुका vs शार्लेट मैच को लेकर रही। सभी 5 लोगों ने असुका के नाम को चुना। रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए 3 लोगों ने नाया जैक्स और 2 ने एलेक्सा ब्लिस के नाम को चुना। IC चैंपियनशिप मैच के लिए किसी ने भी फिन बैलर के नाम को जीत का दावेदार नहीं माना। एप्टर, पपोला ने सैथ रॉलिंस और एंथनी बेनिंगो, केविन पावर्स, जॉन चिक ने द मिज़ के नाम को चुना। यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए 3 लोगों ने रुसेव और 2 ने रैंडी ऑर्टन के नाम को चुना।