रैसलमेनिया को शुरु होने में थोड़ा ही समय रह गया है। ऐसे में बिल्डअप शानदार देखने को मिल रहा है। WWE ने रैसलमेनिया मैच कार्ड पूरी तरह तैयार कर लिया हैं। WWE रैसलमेनिया इतिहास में पहली बार होगा, जब विमेंस और मैंस रैसलरों के लिए अलग-अलग बैटल रॉयल मैचों का आयोजन होगा। WWE अपने महान रैसलर आंद्रे द जाइंट की याद में 2014 से ही मेमोरियल बैटल रॉयल का आयोजन कर रही है। सबसे पहले इस बार रॉ में टैग टीम द रिवाइवल ने एलान किया था कि वो आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का हिस्सा होंगे और उसे जीतेंगे भी।
इसके बाद स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में तीन सुपरस्टार्स सुपरस्टार्स ने भी इस मैच में हिस्सा लेने का एलान किया था। बैरन कॉर्बिन, मोजो राउली और टाय डिलिंजर ने भी अपने नामों का एलान किया।
रैसलमेनिया से पहले रॉ का आज अंतिम एपिसोड था। और यहां भी कई सुपरस्टार्स ने इस बैटल रॉयल में हिस्सा लेने का एलान किया। हीथ स्लेटर, रायनो और गोल्डस्ट ने एलान किया कि वो आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का हिस्सा होंगे।