रैसलमेनिया को शुरु होने में थोड़ा ही समय रह गया है, ऐसे में रॉ और स्मैकडाउन में शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। WWE ने रैसलमेनिया के लिए कई मैचों का एलान कर दिया है, जबकि कुछ मैचों का एलान होना बाकी है। WWE रैसलमेनिया इतिहास में पहली बार होगा, जब विमेंस और मैंस रैसलरों के लिए अलग-अलग बैटल रॉयल मैचों का आयोजन होगा। WWE अपने महान रैसलर आंद्रे द जाइंट की याद में 2014 से ही मेमोरियल बैटल रॉयल का आयोजन कर रही है। इस बार की रॉ में टैग टीम द रिवाइवल ने एलान किया कि वो आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का हिस्सा होंगे और उसे जीतेंगे भी। .@BraunStrowman stepped into #TheRevival's world, so now they will step in HIS as they declare themselves participants in the #AndreTheGiant Memorial Battle Royal at #WrestleMania! @ScottDawsonWWE @DashWilderWWE #RAW pic.twitter.com/0HjZfF7qxe — WWE (@WWE) March 20, 2018 इसके अलावा स्मैकडाउन लाइव के 3 सुपरस्टार्स ने भी इस मैच में हिस्सा लेने का एलान किया है। बैरन कॉर्बिन, मोजो राउली और टाय डिलिंजर ने भी अपने नामों का एलान किया है। खास बात ये है कि बैरन और राउली दोनों ही पहले भी आंदे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीत चुके हैं और इनकी फिर से मैच जीतने पर नजर होगी। SPOILER ALERT: Mojo Rawley becomes the first ever back-to-back Andre The Giant Memorial Battle Royal winner at @WWE @WrestleMania. Everyone else can stop whining and speculating. — Mojo Rawley (@MojoRawleyWWE) March 21, 2018 EXCLUSIVE: The #LoneWolf @BaronCorbinWWE plans to walk out of @WrestleMania as a 2-TIME winner of the #AndreTheGiant Memorial Battle Royal! #SDLive pic.twitter.com/b9m6wYedau — WWE (@WWE) March 21, 2018 आपको बता दें कि WWE साल 2014 से ही आंदे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का आयोजन कराती आ रही है। सिजेरो, बिग शो, बैरन कॉर्बिन और मोजो राउली इस मैच को जीत चुके हैं। इस मैच में काफी सारे सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और आखिर में रिंग में अकेला बचने वाला सुपरस्टार जीतता है और उसे एक खास ट्रॉफी दी जाती है।