WWE WrestleMania 34 का पूरा मैच कार्ड

Ankit

WWE के साल का सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया की उलटी गिनती शुरु हो गई है। पिछले कुछ हफ्तों से रैसलमेनिया 34 का संभावित मैचकार्ड सामने आ रहा है और हो सकता है इसमें कई मैचों को शामिल भी किया जा सकता है। फिलहाल, WWE द्वारा रैसलमेनिया को लेकर कुछ मैच की घोषणा हो गई है। सबसे ज्यादा निगाहें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस पर होंगी, आईसी चैंपियनशिप के लिए द मिज vs फिन बैलर vs सैथ रॉलिंस के मैच को आधिकारिक तौर पर बुक किया गया है। वहीं विमेंस की पहली रॉयल रंबल विजेता असुका ने भी अपने विरोधी को तय कर लिया है। जबकि क्रूजरवेट चैंपियनशिप के फाइनल को जगह मिली है। दूसरी ओर रोंडा राउजी अपना डेब्यू रैसलमेनिया के मंच से करने वाली हैं। चलिए नजर डालते है रैसलमेनिया 34 के मैच कार्ड पर-


-ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)

-एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप)

-शार्लेट फ्लेयर vs असुका (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)

-द मिज vs फिन बैलर vs सैथ रॉलिंस (आईसी चैंपियनशिप)

-रोंडा राउजी और कर्ट एंगल vs स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच

- सैड्रिक एलेक्सजेंडर Vs मुस्तफा अली (क्रूजरवेट चैंपियनशिप का फाइनल मैच)

- पहला रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल मैच

-आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल

-एलेक्सा ब्लिस Vs नाया जैक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)

-रैंडी ऑर्टन Vs बॉबी रुड Vs जिंदर महल Vs रुसेव (यूएस चैंपियनशिप फेटल 4वे मैच)

-शेन मैकमैहन-डेनियल ब्रायन Vs केविन ओवंस-सैमी जेन (ओवंस -जेन हारे तो कंपनी से होंगे बाहर)

-द उसोज Vs द न्यू डे Vs ब्लजिन ब्रदर्स (स्मैकडाउन टैग टीम मैच)

-शेमस-सिजेरो Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन, स्ट्रोमैन का पार्टनर तय होना बाकी है। (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

रैसलमेनिया 34, 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को न्यू ओरलिंस में होने वाली है। वहीं कयास गया जा रहा है कि रैसलमेनिया में कुछ दिग्गज वापसी कर हैरान कर सकते हैं। आपको बता दे कि कर्ट एंगल ने रैसलमेनिया 33 के बाद WWE में लगभग 10 साल बाद वापसी की थी। तभी से कयास लगाया गया था रैसलमेनिया 34 पर ट्रिपल एच के खिलाफ उनका मैच होगा, जो अब सच साबित हो रहा है। दूसरी ओर मैंन रॉयल रंबल जीतने वाले शिंस्के नाकामुरा की ये पहली रैसलमेनिया है। खैर, रैसलमेनिया 34 को फैंस द्वारा किस तरह रिस्पोंस मिलता है, क्योंकि ये रैसलमेनिया काफी शानदार और बड़े पैमाने पर होने वाली है। देखना काफी दिलचस्प होगा कि होने वाले खिताबी मुकाबलों में जीत किन किन सुपरस्टार्स की होती है।