रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर एक ऐसा मैच, जिसको लेकर उत्सुकता काफी है। रैसलमेनिया 34 में लैसनर अपनी चैंपियनशिप को रेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि अभी भी मेनिया में कुछ दिन बाकी है, लेकिन फिर भी हर जगह इस मैच को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है। WWE फैंस से लेकर रैसलिंग के जानकार तक हर कोई इस मैच के बारे में बात कर रहे हैं और साथ ही में हर कोई इस मैच को लेकर अपने अनुमान भी लगा रहा है। इस मैच को साल 2018 का सबसे बडे मैच में से एक कहा जाए, तो गलत भी नहीं होगा। आइए नजर डालते हैं इस मैच को लेकर दिग्गज टेनिस खिलाड़ी, मगरमच्छ समेत कईयों के हिसाब से रैसलमेनिया में रेंस और लैसनर में किसकी होगी जीत:
# डेव मैल्टजर
दिग्गज रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर ही थे, जिन्होंने लगभग एक साल पहले ही अनुमान लगाया था कि इस साल रैसलमेनिया में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच होगा। मैल्टजर हर रैसलिंग और तमाम रैसलर्स के ऊपर Wrestling Observer Newsletter पर बात करते हैं। मैल्टजर के मुताबि रोमन रेंस रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। इसके अलावा उनके मुताबिक रैसलमेनिया के बाद शायद ब्रॉक लैसनर WWE के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाएंगे ।
# जॉन रॉबर्ट आइसनर
WWE स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड को देखने के लिए टेनिस सुपरस्टार जॉन रॉबर्ट आइसनर आए हुए थे। कंपनी के एंकर और इंटरव्यूवर रैने यंग ने आइसनर के साथ इंटरव्यू किया, जिसमें उनसे रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच के विजेता को चुनने के लिए कहा। उनके मुताबिक रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर की जीत होगी। उन्होंने कहा था कि उन्हें रोमन रेंस काफी पसंद हैं, वो उनसे मिले हुए हैं। हालांकि उन्हें लगता है कि अंत में बाजी ब्रॉक लैसनर ही मारेंगे।
# सट्टा बाजार का अनुमान
WWE के किसी भी बड़े पीपीवी से पहले सट्टा बाजार का अनुमान जरूर सामने आता है। इससे एक अंदाजा जरूर लग जाता है कि मार्केट में किस सुपरस्टार को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। Sportsbettingexpert के मुताबिक यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच रोमन रेंस को (-350 ) के भाव से जीत का प्रबल दावेदार माना गया है जबकि लैसनर पर (+300) का भाव आया है। यानि स्ट्टाबाजार के मुताबिक भी इस साल रैसलमेनिया में रोमन रेंस ही चैंपियन बनेंगे।
# WWE.com के एक्सपर्ट की राय
WWE.com जोकि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट है, उसने महान रैसलिंग पत्रकार बिल एप्टर और अपने एडिटरों के साथ मिलकर रैसलमेनिया 34 के मैचों की भविष्यवाणी की। रैसलमेनिया मैचों की भविष्यवाणी बिल एप्टर, एंथनी बेनिंगो, रायन पपोला, केविन पावर्स, जॉन चिक ने मिलकर की। रायन पपोला, केविन पावर्स ने ब्रॉक लैसनर का नाम चुना तो वहीं बिल एप्टर, एंथनी बेनिंगो, जॉन चिक ने रोमन रेंस के विजेता बनने की भविष्यवाणी की। इस मैच का स्कोर 3-2 से रोमन रेंस के पक्ष में गया। इससे यह साफ हो गया है कि महान रैसलिंग पत्रकार भी रोमन रेंस को ही विजेता के रूप में दिख रहे हैं।
# मगरमच्छ की राय
WWE ने अपनी वेबसाइट और यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें एक मगरमच्छ रैसलमेनिया मैचों के संभावित विजेताओं को चुनता हुआ नजर आ रहा है। WWE की टीशर्ट पहने एक शख्स मगरमच्छ के सामने 2 सुपरस्टार्स के चेहरे के कट-आउट लाता है, मगरमच्छ उनमें से किसी एक कट-आउट पर अपने जबड़ों से हमला कर उस स्टार के जीतने की भविष्यवाणी करता है। मगरमच्छ के सामने जब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के चेहरे का कट-आउट लाया गया, तो उसने लैसनर को चुना। मतलब मगरमच्छ की भविष्यवाणी के मुताबिक, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर की जीत होगी। रैसलमेनिया में साफ हो जाएगा कि किसकी भविष्यवाणी सही साबित होती है और किस सुपरस्टार की जीत होती है।