# मगरमच्छ की राय
WWE ने अपनी वेबसाइट और यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें एक मगरमच्छ रैसलमेनिया मैचों के संभावित विजेताओं को चुनता हुआ नजर आ रहा है। WWE की टीशर्ट पहने एक शख्स मगरमच्छ के सामने 2 सुपरस्टार्स के चेहरे के कट-आउट लाता है, मगरमच्छ उनमें से किसी एक कट-आउट पर अपने जबड़ों से हमला कर उस स्टार के जीतने की भविष्यवाणी करता है। मगरमच्छ के सामने जब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के चेहरे का कट-आउट लाया गया, तो उसने लैसनर को चुना। मतलब मगरमच्छ की भविष्यवाणी के मुताबिक, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर की जीत होगी। रैसलमेनिया में साफ हो जाएगा कि किसकी भविष्यवाणी सही साबित होती है और किस सुपरस्टार की जीत होती है।
Edited by Staff Editor