रैसलमेनिया 34 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। जो कि रैसलमेनिया 34 के स्टेज और सैट डिजाइन की है। न्यू ओर्लियंस में अगले महीने 8 तारीख को रैसलमेनिया 34 का आयोजन होगा। और इससे पहले ही स्टेज और सैट की तस्वीर का सोशल मीडिया पर वायरल होना WWE के लिए खतरे का संकेत है। WWE फैंस लगातार इस तस्वीर को आगे बढ़ा रहे है। रैसलमेनिया 30 भी इसी स्टेडियम में हुआ था। रैसलमेनिया 34 भी यहीं होना हैं। रैसलमेनिया 30 का सेैट और लोगो काफी शानदार था। हालांकि वो काफी सिंपल था लेकिन लोगों ने बहुत पसंद किया था।
ट्वीटर में आई इस तस्वीर में आप देख सकते है कि WWE ने सर्किल शेप का स्टेज तैयार किया है। और उसके चारों तरफ एलईडी लगी हुई हैं। कई लोगों का ये कहना है कि इसके अलावा इस बार ज्यादा कुछ वहां पर नहीं रहेगा। ज्यादा से ज्यादा एलईडी का प्रयोग यहां पर किया जाएगा। वैसे रैसलमेनिया के सैट कि तैयारी रैसलमेनिया शुरू होने के 10 दिन पहले की जाती है। 8 अप्रैल को रैसलमेनिया होगा तो इससे दस दिन पहले ही वहां काम शुरू होगा। पिछले साल भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जिस स्टेडियम में रैसलमेनिया का आयोजन था वहां की कुछ पिक्चर पहले ही लीक हो गई थी। WWE ये कतई नहीं चाहता कि रैसलमेनिया से पहले कुछ इस तरह का हो क्योंकि सैट और डिजाइन हमेशा ही छुपारूस्तम होता है। अगर इसका पता पहले ही फैंस को पता चल जाएगा तो फिर भारी नुकसान टिकटों में देखने को मिलेगा। वैसे भी इस साल का रैसलमेनिया शानदार होगा क्योंकि इस साल मैच कार्ड में काफी धमाकेदार मैच होंगे। और WWE नहीं चाहेगा कि उनकी तैयारियों में कोई विराम लगे।