रैसलमेनिया 34 का काउंट़डाउन शुरू हो चुका हैं। PWInsider के माइक जॉनसन ने रैसलमेनिया 34 के टिकट और उनकी राशि के बारे में बताया हैं। उन्होंने इसके लिए पूरा चार्ट तैयार किया हैं। रैसलमेनिया 34 का आयोजन लुईज़ियाना में होगा। ये इवेंंट अप्रैल 8 को मर्सेडीज-बेंज सुपरडोम में होगा।
2014 में हुए रैसलमेनिया 30 भी इस जगह पर हुआ था। यहां पर डेनियल ब्रायन का यस चैंट्स गूंज गया था। डेनियल ब्रायन ने यहां पर ट्रिपल एच को हराकर हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके अलावाल रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता ने ट्रिपल थ्रैट मेैचमें टाइटल जीतकर इसे रैसलमेनिया इतिहास का सबसे अच्छा मोेमेंट बनाया था।
फैंस को रैसलमेनिया का मजा लेने के लिए कई टिकट के ऑप्शन दिए गए हैं।
$2,000- गोल्डन रिंगसाइड
$1000- रिंगसाइड
$850- एंट्रेंस की तरफ फ्लोर की सीट
$450-फ्लोस सीटिंग
$350-सेंट्रल सेक्शन
$250 and $200- रिेमेंडर 1ृ
$175- 200 लेवल सेक्शन
$150 - 300 लेवल सेक्शन
$100- एंट्रेस रैंप के साइड में
$50- 600 लेवल सैंट्रल सेक्शन
$35- 600 लेवल कॉर्नर सेक्शन
16 नवंबर के बाद टिकटों की बिक्री शुरू होगी। इसके अलावा WWE के ट्रेवल साइट पर कई ट्रेवल पैकेज भी 30 अक्टूबर के बाद मिलने शुरू हो जाएंगे। WWE का अभी अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज होगा। नवंबर 19 को इसका आयोजन होगा। यहां पर कई बड़े मैच शिड्यूल हो चुके हैं। WWE चैंपियन जिंदर महल का मैच यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। इसके अलावा 5 ऑन 5 एलिनिमेशन मैच भी यहां होगा।