WrestleMania 35 में जॉन सीना द्वारा अंडरटेकर को रिटायर करने की 3 बड़ी वजह

Enter caption

#1 यह मैच बिजनेस के लिए बेस्ट है

Enter caption

फोर्ब्स के अनुमान के मुताबिक, रैसलमेनिया की ब्रांड वेल्यू $195 मिलियन है। रैसलमेनिया अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रांड है। पिछले कुछ समय WWE के टीवी रेटिंग लगातार घट रही है और कंपनी के लाइव इवेंट्स में फैन्स की संख्या भी काफी कम हुई हैं। कंपनी के टॉप स्टार्स के चोटिल होने के कारण WWE को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। रैसलमेनिया 35 को यादगार बनाने के लिए WWE को कुछ खास करना पड़ेगा।

शार्लेट बनाम लिंच बनाम राउजी को रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट की सबसे प्रबल दावेदार हैं। इसके अलावा रोलिंस/द रॉक बनाम लैसनर और बतिस्ता बनाम ट्रिपल एच जैसे संभावित मैच इस इवेंट में चार चांद लगा सकते हैं। लेकिन सीना बनाम अंडरटेकर कार्ड में अपने पोजीशन के बावजूद एक मेन इवेंट मैच है। अगर यह दोनों इस मैच में अपने करियर को दांव पर लगाते हैं, तो इस मैच को लेकर फैंस काफी उतसाहित हो जाएंगे और विंस मैकमैहन का यह मौका बिल्कुल नहीं गवाना चाहिए।

लेखक -राहुल सिंह , अनुवादक - संजय दत्ता

Quick Links