WWE के सबसे पॉपुलर और हॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर द रॉक को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। द रॉक ऐसे मेगास्टार हैं जो केवल अपनी उपस्थिति से ही धमाल मचा देते हैं। हाल ही में द रॉक ने अपनी नई फिल्म के प्रीमियर के दौरान WWE में आने की अपनी इच्छा जताई थी जिसके बाद उनकी WWE में वापसी की अफवाहें चलने लगी हैं।
द रॉक ने प्रीमियर के दौरान के कहा था कि वह WWE में वापसी करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं। हमारे ख्याल से एक फैन के लिए द रॉक की ये बात खुशी से कम नहीं होगी। WWE से जाने के बाद द रॉक हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार बन गए हैं। WWE खुद चाहता है कि द रॉक रैसलमेनिया 35 का हिस्सा बनें।
इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिनके साथ द रॉक रैसलमेनिया 35 में एक बेहतरीन मैच दे सकते हैं। रैसलमेनिया 35 को शुरू होने में अभी 6 महीने का समय बाकी है लेकिन द रॉक के WWE में वापसी करने की अफवाहें तेजी से चल रही हैं।
हमारे ख्याल से अगर द रॉक रैसलमेनिया 35 का हिस्सा बनते हैं तो यह काफी शानदार होगा, हालांकि दिलचस्प बात यह होगी कि आखिर द रॉक का रैसलमेनिया 35 में प्रतिद्वंदी कौन होगा?
द रॉक बनाम रोमन रेंस
वर्तमान समय में ऐसा लग रहा है जैसे रोमन रेंस के लिए WWE में एक बेबीफेस के रूप में कुछ हासिल करना बाकी रह गया है। ऐसे में यही समय है कि कंपनी उन्हें एक बड़े हील के रूप में बदल दे।
अगर द रॉक WWE में वापसी करते हैं तो रोमन रेंस के साथ उनका मुकाबला आसानी से बुक हो सकता है। और हमें शायद यह बताने की जरूरत है कि यह कितना बड़ा मुकाबला होगा।
WWE रोमन रेंस के लिए अभी से रैसलमेनिया में एक बड़े मैच की प्लानिंग कर रहा है ऐसे में द रॉक से बेहतर उनके लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं हो सकता है।
द रॉक बनाम टॉमैसो सिएम्पा
जैसा कि हम सब जानते हैं कि WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया में हमें NXT से कई नए टैलेंट की एंट्री देखने को मिलती है। इसी कड़ी में NXT के एक टैलेंट टॉमैसो सिएम्पा भी हैं। रैसलमेनिया 35 उनके लिए मेन रोस्टर में डेब्यू करने के लिए सबसे शानदार जगह है।
यहां पर WWE के पास मौका है कि वह द रॉक को टॉमैसो सिएम्पा के साथ मुकाबले में बुक कर सकता है। इससे ना केवल टॉमैसो सिएम्पा को भविष्य का सुपरस्टार बनाने में मदद मिलेगी बल्कि टॉमैसो सिएम्पा रिंग में द रॉक के साथ एक धमाकेदार मुकाबला दे सकते हैं।
इसमें कोई शक नहीं है कि टॉमैसो सिएम्पा का भविष्य काफी शानदार होगा। हमारे ख्याल से वह समय अब दूर नहीं है जब टॉमैसो सिएम्पा पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर हील के रूप में नज़र आएंगे। WWE को इस मुकाबले पर जरूर विचार करना चाहिए।
द रॉक बनाम एजे स्टाइल्स
WWE में इस समय रोस्टर पर अगर कोई सुपरस्टार सबसे पॉपुलर है तो वह हैं WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स। पिछले 2 साल से कंपनी में लगातार शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहे एजे स्टाइल्स फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार बन गए हैं।
WWE को काफी समय से एजे स्टाइल्स जैसे चैंपियन की तलाश थी। एजे स्टाइल्स की रिंग परफॉर्मेंस और माइक कौशल को देखते हुए वह द रॉक के साथ मुकाबले में शामिल किए जा सकते हैं। WWE चाहे तो एजे स्टाइल्स बनाम द रॉक के बीच रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में इनका मुकाबला बुक कर सकता है।
हमारे ख्याल से शायद ही ऐसा कोई फैन होगा जो इनके मुकाबले को देखना पसंद नहीं करेगा। अगर रैसलमेनिया 35 में इनके बीच मुकाबला हुआ तो हमारे ख्याल से यह शो का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। चूंकि द रॉक का काफी बिजी शेड्यूल रहता है ऐसे में अगर वह WWE में वापसी करते हैं तो WWE को एजे स्टाइल्स के साथ उनका मुकाबला बुक करने का मौक नहीं गंवाना चाहिए।
द रॉक बनाम समोआ जो
अगर WWE रैसलमेनिया 35 में किसी सुपरस्टार्स को उनके खिलाफ मुकाबले में बुक करने पर विचार कर रहा है तो समोआ जो सबसे बड़े दावेदार हैं। समोआ जो के लिए यह मुकाबला उनकी एक शानदार वापसी के रूप में हो सकता है। एक हील के रूप में समोआ जो काफी शानदार हैं और द रॉक के साथ वह निश्चित रूप से एक शानदार मुकाबला दे सकते हैं।
समोआ जो आज तक WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बने हैं। ऐसे में WWE के पास यह अच्छा मौका होगा कि वह समोआ जो को कंपनी के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया के लिए बुक करें।
समोआ जो का रैसलमेनिया डेब्यू अगर द रॉक के खिलाफ मुकाबले से होता है तो समोआ जो के लिए WWE में इससे अच्छी बात नहीं हो सकती है। इस मुकाबले में समोआ जो की भले ही हार हो लेकिन वह कंपनी के मेन इवेंट स्टार के रूप में जरूर आगे आ जाएंगे।
द रॉक बनाम ब्रॉक लैसनर
अगर WWE में ड्रीम मुकाबलों की बात की जाएगी तो निश्चित रूप से फैंस रैसलमेनिया 35 में द रॉक बनाम ब्रॉक लैनसर के मैच का गवाह बनना चाहेंगे। ब्रॉक लैसनर इस समय WWE में पार्ट टाइमर के रूप में हैं बावजूद इसके वह लगभग हर पीपीवी के मेन इवेंट में नज़र आते हैं।
ब्रॉक लैसनर ऐसे सुपरस्टार हैं जो ना केवल अपने शानदार मुकाबलों के लिए जाने जाते हैं बल्कि उनमें इतना करिश्मा है कि वह फैंस को एरिना में लाने की भी क्षमता रखते हैं। हमारे ख्याल से द रॉक बनाम ब्रॉक लैसनर के मुकाबले को अब तक रैसलमेनिया का हिस्सा बन जाना चाहिए था।
खैर अभी भी इस मुकाबले के लिए देरी नहीं हुई है। रैसलमेनिया 35 में WWE के पास मौका है कि अगर द रॉक वापसी करते हैं तो कंपनी उन्हें ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबले में बुक कर सकती है। हमारे ख्याल से अगर ये मुकाबला रैसलमेनिया 35 में हुआ तो इसे WWE के इतिहास में सबसे शानदार मुकाबलों में से एक रूप में माना जाएगा।
लेखक: ऋषिकेश किस्कू, अनुवादक: अंकित कुमार