WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया 35 का शानदार समापन हो चुका है। शो में हुए कई धमाकेदार मुकाबलों ने फैंस का पूरा पैसा वसूल करा दिया। मेन इवेंट में बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउज़ी के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। बैकी लिंच ने मेन इवेंट में जीत हासिल करते हुए रॉ और विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की।वहीं शो की शुरूआत (प्री-शो के बाद) ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस के मुकाबले से हुई। इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके अलावा शो में ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता, रोमन रेंस बनाम ड्रू मैकइंटायर, एजे स्टाइल्स बनाम रैंडी ऑर्टन के भी धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले।कुछ मुकाबलों के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे लेकिन पूरे शो के दौरान फैंस कहीं भी बोर होते हुए नज़र नहीं आए। हालांकि शो के दौरान कई ऐसा गलतियां भी हुईं जिन्हें बिल्कुल भी नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं WWE रैसलमेनिया 35 के शो में हुई 5 बड़ी गलतियों पर नज़र।विमेंस रैसलमेनिया बैटल रॉयलविमेंस बैटल रॉयल ऐसी जगह है जहां सबसे ज्यादा गलतियां करने के मौके होते हैं। रैसलमेनिया 35 में हुई विमेंस बैटल रॉयल के दौरान कई विमेंस सुपरस्टार्स ने बड़ी गलतियां की। बैटल रॉयल के दौरान सबसे बड़ी गलती लाना ने की।pic.twitter.com/IxaHfPiFjM— callum hopkin (@uncle_callum) April 7, 2019ऊपर वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाना ने किसी तरह से दूसरी विमेंस सुपरस्टार पर अटैक किया और उसके बाद खुद ही रिंग में गिर पड़ी। फैंस की नज़रों में भले ही गलती ना पकड़ी गई हो लेकिन कैमरे ने लाना की इस गलती को पकड़ लिया। इसके अलावा और भी सुपरस्टार्स ने विमेंस बैटल रॉयल में गलती की।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।