हर साल की तरह इस साल भी रैसलमेनिया बेहद ख़ास रही। एक तरफ जहां ये अभी तक सबसे लंबी रैसलमेनिया थी, वहीं इस साल भी कई स्टार्स चोट की वजह से रैसलमेनिया में वापस आए। इसके अलावा कई पुराने पुराने स्टार्स भी वापस आए। तो आइये जानते है कि इस बार रैसलमेनिया में किस किस स्टार्स ने वापसी कर फैंस को हैरान कर दिया।#1 एंबर मून मून ने रैसलमेनिया 35 में विमेंस बैटल रॉयल मैच में WWE टेलीविजन पर वापसी की, जिसे कार्मेला ने जीता था। गौरतलब है कि कोहनी की चोट के कारण मून इन रिंग एक्शन से बाहर थी। इसके अलावा उन्होंने लाना को इस मैच से एलिमिनेट भी किया था।#2 ल्यूक हार्परIt's Sunday, you know what that means... #WrestleMania#AndreBattleRoyal @LukeHarperWWE @BraunStrowman pic.twitter.com/Thu7MS2LTu— WWE (@WWE) April 7, 2019हार्पर ने रैसलमेनिया 35 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में चोट से वापसी की। इस दौरान उनका सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ था, लेकिन अंत में उन्होंने ही हार्पर को बैटल रॉयल को ही एलिमिनेट किया था। इसके अलावा आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल को एक बार फिर से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीता और एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की मांग की।#3 रायनोइन्होंने ने भी रैसलमेनिया 35 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में वापसी की ।हाल में ही उन्होंने हिंट दिए थे कि वो WWE से दूर हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने एक बार फिर से वापसी कर के फैंस का मनोरंजन किया।#4 जॉन सीना🐐🐐🐐🐐 ALERT.The DOCTOR of THUGANOMICS @JohnCena IS HERE at #WrestleMania! pic.twitter.com/xkS7brfXHQ— WWE (@WWE) April 8, 2019पिछले साल की तरह इस बार भी जॉन सीना की वापसी को लेकर किसी भी तरह कोई भी आशा नहीं थी लेकिन इसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया में जगह बनाई। पिछले साल उन्होंने द अंडरटेकर का सामना किया था और इस मैच में वो हार गए थे। इस बार सीना अपने पुराने अवतार में नज़र आए। इस बार सीना 'डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स' के रूप में नज़र आए और उन्होंने इलायस के सैगमेंट में दखल दिया। इस दौरान एक यादगार प्रोमो किया और अंत में AA मार कर शो की स्पॉटलाइट चुरा ली।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।