काफी सारे विश्वसनीय ट्विटर यूजर्स के जरिए जानकारी मिली है कि WWE अगले हफ्ते रैसलमेनिया 35 की लोकेशन की घोषणा कर सकती है। रैसलमेनिया 35 का आयोजन अगले साल किया जाएगा। रैसलमेनिया 35 को आयोजित करने की दौड़ में डिट्रॉइट, मिनीयापोलिस और इंडियानापोलिस शहरों का नाम पहले तय माना जा रहा था, लेकिन अब किसी और शहर के नाम की घोषणा हो सकती है। दरअसल रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान कई सारे इवेंट्स आयोजित किया जाते हैं, जिनमें रैसलमेनिया एक्सेस, हॉल ऑफ फेम सेरेमनी, NXT टेकओवर और मेन रैसलमेनिया इवेंट। कुछ ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट कर रैसलमेनिया 35 के एलान को लेकर जानकारी दी। फैंस द्वारा किए गए ट्वीट्स को आप नीचे देख सकते हैं। Still lots of discussion regarding the WrestleMania 35 location. The difference between the 2 "finalists" is 96 miles. An hour & half drive. So is it that big of deal? If your flying in either way, it shouldn't matter too much. Yes, the 2 cities / area is much different tho. — WrestleVotes (@WrestleVotes) January 10, 2018 WrestleMania 35 location announcement is coming. Finally, everyone will know the stadium. Date looks like 4.7.19. You will all find out next week! — WrestleVotes (@WrestleVotes) January 18, 2018 (रैसलमेनिया 35 की लोकेशन का जल्द ही एलान किया जा सकता है। रैसलमेनिया 35 की तारीफ 7 अप्रैल 2019 होगी। इस बारे में अगले हफ्ते जानकारी मिलने वाली है) Iv been asked this a couple of times today already through DMs. Two things there will be live action at the @TheHammerstein for #RAW25 and it will be called by JR/King. WrestleMania 35 announcement coming VERY soon. — 17ABay ? (@TicketDrew) January 17, 2018 रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन 2 शहरों के नाम पर विचार किया जा रहा है, उनके बीच की दूरी 100 मील है। ऐसे में न्यू यॉर्क, न्यू जर्सी और फिलाडेल्फिया शहरों के नाम दौड़ में आगे हैं।