WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया 35 में फैंस को शेन मैकमैहन बनाम द मिज के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में शेन मैकमैहन ने जीत हासिल की तो वहीं द मिज ने फैंस का दिल जीता। शेन मैकमैहन और द मिज ने एक बार फिर फैंस को बता दिया कि क्यों उनकी गिनती WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार्स के रूप में होती है।इस मुकाबले की शुरूआत काफी दिलचस्प तरीके से हुई। शेन मैकमैहन ने मिज के पिता पर हमला किया जिसके बाद गुस्से में द मिज ने शेन मैकमैहन की बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद आखिर में द मिज ने शेन मैकमैहन को लगभग 7 फिट ऊपर से सुपलैक्स दिया। हालांकि गिरने के बाद द मिज, शेन मैकमैहन के नीचे आ गए। जिस वजह से शेन मैकमैहन इस मुकाबले में विजेता बने।Thanks for comin', @shanemcmahon.#WrestleMania #FallsCountAnywhere @mikethemiz pic.twitter.com/91r0Nai8Wm— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 8, 2019हालांकि मुकाबले के दौरान द मिज बुरी तरह से चोटिल हो गए। मैच के दौरान अनाउंस टेबल पर गिरने के बाद द मिज से सिर से खून निकलने लगा लेकिन कैमरामैन ने बड़ी ही चतुराई से उस सीन को काट दिया। आप इस फोटो को नीचे दिए लिंक कर क्लिक कर सकते हैं।सावधान: इस तस्वीर में द मिज को खून निकल रहा है, ऐसे में हम आपको यहां इस तस्वीर को नहीं दिखा सकते हैं। फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें।एक फैन होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि द मिज को कोई बड़ी चोट ना लगी हो लेकिन उनकी चोट को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि शायद द मिज कुछ दिन रिंग से बाहर रहना पड़ेगा। हम उम्मीद करते हैं कि द मिज जल्दी ही फिट हो जाए।फिलहाल रैसलमेनिया 35 में शेन मैकमैहन के खिलाफ हार के बाद द मिज और उनकी दुश्मनी खत्म होती दिखाई दे रही है लेकिन आने वाले दिनों में इनकी स्टोरीलाइन आगे बढ़ सकती है इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।