WWE ने कंफर्म किया है कि इस साल के रैसलमेनिया में दूसरा रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल मुकाबला लड़ा जाएगा और इस घोषणा के समय तक 13 महिला रैसलर्स का नाम भी कंफर्म कर दिया गया था।WWE के सबसे बड़े स्टेज पर लगातार दूसरी साल होने वाले इस बैटल रॉयल में भाग लेने के लिए असुका, सोन्या डेविल, मैंडी रोज़, लाना, नेओमी, रूबी रॉयट, सराह लोगन, लिव मोर्गन, कार्मेला, निक्की क्रॉस, मिकी जेम्स, ज़ेलिना वेगा और कार्मेला के नाम की पुष्टि की गई है। कुछ NXT सुपरस्टार्स को भी इस मुकाबले में उतारा जाएगा, लेकिन अभी तक उनके नामों की घोषणा नहीं की गई है और ना ही यह बताया गया है कि इस बैटल रॉयल में कुल कितनी रैसलर्स हिस्सा लेने वाली हैं।The female Superstars of #RAW, #SDLive, and #WWENXT will compete in the second annual #WrestleMania Women’s Battle Royal! https://t.co/jJieWmdpbW pic.twitter.com/vl0IoOzhMX— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 29, 2019शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच रैसलमेनिया पर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउज़ी को चैलेंज करने के लिए तैयार हैं, लेकिन स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन असुका के पास पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन एपिसोड के पहले तक रैसलमेनिया के लिए कोई चैलेंजर नहीं था। सोन्या डेविल, कार्मेला, नेओमी और मैंडी रोज जैसी रैसलर्स के पास असुका से भिड़ने का मौका था, लेकिन पिछले हफ्ते अचानक से असुका के खिलाफ उस रैसलर को टाइटल मुकाबला दे दिया गया जिसने उन्हें पिछले साल रैसलमेनिया पर हराया था।शार्लेट फ्लेयर ने इसी हफ्ते ही असुका को स्मैकडाउन लाइव पर चैंपियनशिप मुकाबले में हराया है, जिसके बाद पूरा WWE यूनिवर्स हतप्रभ है। इस मुकाबले के बाद सभी लोग इसी सोच में पड़े हैं कि असुका समेत स्मैकडाउन की अन्य सभी विमेंस रैसलर्स के लिए रैसलमेनिया पर क्या प्लान होंगे।रैसलमेनिया का आयोजन अगले महीने 7 अप्रैल को न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में होना है। फिलहाल सभी निगाहें WWE के सोशल मीडिया पर टिकी हैं कि इस बैटल रॉयल में और किन महिला रैसलर्स को जोड़ा जाता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं