Fightful.com में हाल ही में सीन रॉस शैप ने अपनी बात रखी। उन्होंने यहां रैसलमेनिया 35 में लैडर मैच के बारे में बात की और बताया की बैकस्टेज में इसको लेकर क्या बात हो रही है। क्या इस बार रैसलमेनिया 35 में लैडर मैच होगा इस बारे में उन्होंने बताया।
WWE में लैडर मैच का बहुत महत्व है क्योंकि ये काफी रोमांचक होता है। रैसलमेनिया में तो खासतौर पर ये सबसे शानदार माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ सालों से रैसलमेनिया के मैच कार्ड में इसको कम ही महत्व दिया जा रहा है। पिछले साल भी कोई लैडर मैच नहीं हुआ था। और इस साल भी शायद ये मैच नहीं हो पाएगा।
शैप ने अपने इंटरव्यू में बताया कि,"मैं जानता हूं कि लैडर मैच विमेंस के बीच हो सकता था। लेकिन इसे बंद कर दिया गया। हालांकि मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया गया। मैंने कहा था कि इस मैच के बारे में विचार किया जाना चाहिए। क्योंकि इस मैच की जरूरत भी है। अभी ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है। इसके बारे में बातचीत भी नहीं हुई है।"
रैसलमेनिया 35 में ये मैच अब होने की उम्मीद कम है लेकिन अगर ये मैच हो जाएगा तो जबरदस्त रहेगा। रैसलमेनिया 33 में टैग टीम के लिए लैडर मैच हुआ था और ये काफी शानदार था। पिछले साल हार्डी बॉयज ने जो वापसी की थी वो भी काफी अच्छा था। फैंस उम्मीद कर रहे है कि इस बार भी कुछ ऐसा ही हो।
रैसलमेनिया को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। और ऐसे में कम ही उम्मीद की जा रही है कि ये मैच होगा। लेकिन अगर ये मैच हो गया तो शो को चार चांद लग जाएंगे। बैकस्टेज के रिएक्शन को देखकर भी लग रहा है कि मैच होने की उम्मीद कम है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं