रैसलमेनिया 34 के लिए अब कुछ दिन बाकी है लेकिन उससे पहले WWE ने अगले साल होने वाली रैसलमेनिया 35 की जगह और तारीख का एलान कर दिया है। रैसलमेनिया 35 न्यू जर्सी के मेटलाइव स्टेडियम में 7 अप्रैल 2019 को होने वाली है।
मेटलाइफ स्टेडियम में आखिरी बार रैसलमेनिया 29 का आयोजन हुआ था। जहां कंपनी ने 72 मिलियन डॉलर के टिकट बचे थे, जबकि 80,976 की ऑडियंस आंकी गई थी। हालांकि इस रैसलमेनिया के लिए ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं आए थे लेकिन फिर भी रैसलमेनिया 29 में यादगार मैच हुए थे। जैसे शील्ड का डेब्यू, आखिरी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच, ब्रॉक लैसनर की वापसी और ट्रिपल एच के खिलाफ मैच, सीएम पंक का रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ आखिरी मैच, जॉन सीना और द रॉक का मुकाबला। WWE ने इस दौरान 1,048,000 पे पर व्यू हालिस किए थे जो रैसलमेनिया का सबसे कम आंकड़ा था। इससे पहले रैसलमेनिया 28 में 1,217,000 व्यू आंके गए थे। रैसलमेनिया को अच्छे रिव्यू नहीं मिले लेकिन कमाई के मामले में ये अब तक की छठी रैसलमेनिया मानी गई थी। इस रैसलमेनिया के बाद WWE के नेटवर्क पर पे पर व्यू आने लगा था। जब जब रैसलमेनिया का वक्त करीब आता है वैसे वैसे फैंस का जोश बढ़ जाता है क्योंकि प्रो रैसलिंग वर्ल्ड में ये सबसे बड़ा रैसलिंग इवेंट होता है। उम्मीद है कि जिसे रैसलमेनिया 33 का ग्रैंड स्टेज जैसे बनाया गया था वैसा ही इस अगले साल देखने को मिले। आपको बता दे कि रैसलमेनिया 29 में द रॉक और सीना का चैंपियनशिप मैच हुआ था जिसको सीना ने जीता था। जबकि ट्रिपल एच ने लैसनर को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं सीएम पंक ने रैसलमेनिया में अपना आखिरी मैच लड़ा था। फिलहाल, अभी सभी की निगाहें रैसलमेनिया 34 पर है। जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच नजरे होंगे जबकि टेकर बनाम सीना का मैच भी तय माना जा रहा है। रैसलमेनिया 35 में अभी एक साल का वक्त है उससे पहले इसके लिए जबरदस्त स्टोरीलाउन देखने को मिल जाएगी।As first reported by @nypost, @WrestleMania RETURNS to @MLStadium in New York-New Jersey next year! #WrestleMania https://t.co/YbCDPntBDH
— WWE (@WWE) March 16, 2018