रेसलमेनिया में जॉन सीना और ब्रे वायट के बीच मुकाबला होने वाला है। इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें बनी हुई है। सुपर शोडाउन के बाद से लगातार इन दोनों के बीच गहमागहमी हो रही है। इस हफ्ते भी ब्रे वायट ने अपने प्रोमो से जॉन सीना को चैलेंज कर दिया है। ब्रे वायट ने जॉन सीना को फायर फ्लाईफनहाउस मैच के लिए चैलेंज किया है। WWE ने इस बात को कंफर्म किया कि इस चैलेंज का जवाब देने के लिए जॉन सीना अगले हफ्ते स्मैकडाउन में नजर आएंगे।ये भी पढ़ें: WWE रेसलर्स के असली नाम जिनके बारे में फैंस को जानकारी होनी चाहिए.@WWEBrayWyatt challenges @JohnCena to a #FireFlyFunHouse Match at #WrestleMania! #SmackDown pic.twitter.com/bZZJfqbi1m— WWE (@WWE) March 28, 2020जॉन सीना ने काफी दिनों के बाद 28 फरवरी को हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में वापसी की थी।यहां आकर पहले उन्होंने रेसलमेनिया में हिस्सा लेने से मना कर दिया था लेकिन बाद में फीन्ड ने आकर उन्होंने रेसलमेनिया के लिए चैलेंज किया। और इस चैलेंज को सीना ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद WWE इनके मैच का ऐलान रेसलमेनिया के लिए कर दिया। लगातार इसके बाद दोनों स्मैकडाउऩ के एपिसोड में एक दूसरे को धमकी दे रहे हैं। रेसलमेनिया 30 में इन दोनों के बीच पहले मैच हो चुका है। जहां सीना की जीत हुई थी। लेकिन इस बार ब्रे वायट का कैरेक्टर अलग है। इस बार इस मैच में काफी मजा आने वाला है। ब्रे वायट ने अब इस मैच मे नई शर्त जोड़ दी है। हालांकि फायरफ्लाई फनहाउस मैच में क्या होगा ये किसी को नहीं पता है। अब अगले हफ्ते सीना स्मैकडाउन में आकर इस बारे में बताएंगे और इस चैलेंंज को स्वीकार करेंगे। इस शर्त से ये मैच और शानदार अब हो जाएगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं