अगर रेसलमेनिया कार्ड में कुछ बड़े दिग्गजों का नाम शामिल ना हो तो फिर मजा नहीं आता। कुछ सुपरस्टार्स के नाम इस लिस्ट में धीरे-धीरे शामिल हो रहे हैं। अंडरटेकर और जॉन सीना को रेसलमेनिया के लिए शेड्यूल किया गया है। जॉन सीना सबसे बड़े बेबीफेस हैं। वहीं अंडरटेकर भी दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हैं। फैंस को लग रहा है कि इस बार रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग भी नजर आएंगे। लेकिन डेव मैल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में इस बात को नकार दिया है। और उनका कहना है कि इस बार रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग नजर नहीं आएंगे क्योंकि जॉन सीना और अंडरटेकर इस शो में मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: WWE NXT टेकओवर, पोर्टलैंड- चैंपियनशिप मैच में दिग्गज को मिला बड़ा धोखा, फेमस सुपरस्टार ने हील टर्न लेकर चौंकाया
साथ ही साथ मैल्टजर ने ये भी कहा है कि WWE ने गोल्डबर्ग को सुपर शोडाउन के लिए बुक किया है और वहां से जो रिस्पांस मिलेगा उसके अनुसार प्लान में बदलाव किया जा सकता है। सुपर शोडाउन के बाद उम्मीद ये जताई जा रही है कि फीन्ड और रोमन रेंस के बीच फ्यूड शुरू होगी।
सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग का मुकाबला द फीन्ड के साथ होगा। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस मैच से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। खासतौर पर फैंस गोल्डबर्ग को देखना चाहते हैं। क्योंकि गोल्डबर्ग के पिछले दो मैच अच्छे नहीं रहे हैं। अगर इस बार भी ऐसा होता है तो फिर ये गोल्डबर्ग के लिए अच्छा नहीं रहेगा। वैसे भी अगर अंडरटेकर और जॉन सीना रेसलमेनिया में मौजूद रहेंगे तो गोल्डबर्ग की जरूरत नहीं पड़ेगी। शायद कंपनी इस चीज का ही इंतजार कर रही है कि सऊदी अरब में मैच के बाद गोल्डबर्ग के प्रति फैंस का क्या रिएक्शन रहेगा। अगर फैंस का रिएक्शन अच्छा रहता है तो फिर रेसलमेनिया के लिए गोल्डबर्ग का प्लान भी नया बन सकता है। लेकिन गोल्डबर्ग का प्रतिद्वंदी फिर कोई और होगा। फिलहाल गोल्डबर्ग के मैच पर सभी की निगाह बनी हुई हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं