पिछले कुछ महीनों से रेसलमेनिया में होने वाले मैचों को लेकर जो अफवाहें चल रही थी वो कुछ हद तक फ्लॉप हो गई है। अभी तक किसी मैच में कोई बदलाव भी नहीं देखने को मिल रहा है। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में अब ये कहा है कि विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर क्रिएटिव टीम जल्द ही बदलाव कर सकती हैं। ऑऱिजिनल प्लान के मुताबिक नटालिया और बेथ फीनिक्स कबुकी वॉरियर्स को चैलेंज करने वाली थीं। लेकिन अब निर्णय बदल गया है और एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस भी इस लड़ाई में शामिल हो गई है। अब रेसलमेनिया में ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच इस चैंपियनशिप के लिए देखने को मिल सकता है।
मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा,
रेसलमेनिया के लिए कंंपनी सब कुछ बिल्ड कर रही है। ये साल का सबसे बड़ा इवेंट होता है और सभी की नजरें इस समय बनीं हुई है। मैच कार्ड लगभग तैयार है। खासतौर पर रॉ की साइड से देखा जाए तो मैच कार्ड तय है लेकिन स्मैकडाउन में देखा जाए तो वहां बदलाव होते रहता है। रॉ की तरफ से होने वाले मैच खास होंगे। विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बदलाव हो सकता है। पहले बेथ फीनिक्स और नटालिया मिलकर कबुकी वॉरियर्स को चैलेंज करने वाले थे लेकिन अब इसमें निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस भी एड हो गई है।
रेसलमेनिया 36 का अब तक का मैच कार्ड:
1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)
2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)
3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)
4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट
5- बैकी लिंच (चैंपियन) vs शायना बैजलर (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)
6- द अंडरटेकर Vs एजे स्टाइल्स
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।