Sports Illustrated की रिपोर्ट द्वारा एक बड़ी जानकारी सामने आई है। रेसलमेनिया 36 से पहले एंड्राडे अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप खो सकते हैं। हाल ही में एंड्राडे को 30 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है।वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण एंड्राडे को सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि इस बात एलान कर दिया गया है कि सुपर शोडाउन में उनका मैच होगा। 27 फरवरी को इस इवेंट का आयोजन सऊदी अरब में होगा। तब तक उनका 30 दिन का सस्पेंशन खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 14 फरवरी, 2020
रिपोर्ट के अनुसार,"एंड्राडे का सस्पेंशन 27 फरवरी तक खत्म हो जाएगा। मेरी कई लोगों से बात हुई और उन्होंने ये मुझे बताया कि कुछ दिन बाद वो लौट आएंगे। रे मिस्टीरियो के खिलाफ उनका मॉस्क vs हेयर मैच काफी स्पेशल है। लेकिन रेसलमेनिया तक वो चैंपियन बने रहेंगे इस बात को लेकर काफी दिक्कत हैं। उससे पहले वो अपनी चैंपियनशिप गंवा सकते हैं।"
एंड्राडे ने पिछले कुछ समय से रे मिस्टीरियो को निशाना बनाया है। जब भी उन्होंने उनके ऊपर हमला किया तो उनका मॉस्क निकाला। रेसलमेनिया 36 में हेयर VS मॉस्क मैच की उम्मीदें फैंस लगा रहे हैं। रे मिस्टीरियो और एंड्राडे के बीच जबरदस्त मैच ये होगा। हम्बर्टो कारिलो और गार्जा भी इस स्टोरीलाइन में शामिल हैं। वेगा भी इसमें शामिल हैंं। एंड्राडे की जब वापसी होगी तो वो रे मिस्टीरियो को ही निशाना बनाएंगे।
फिलहाल ये खबर एंड्राडे के लिए अच्छी नहीं है। अगर वो रेसलमेनिया से पहले चैंपियनशिप हार जाते हैं तो उन्हें काफी नुकसान होगा। क्योंकि हर किसी सुपरस्टार का सपना होता है कि वो रेसलमेनिया में अपना टाइटल डिफेंड करे। एंड्राडे ने पिछले साल अच्छा काम किया है। इसका ईनाम भी उन्हें दिया गया। कई बड़े मैचों में वो शामिल रहे। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी उन्हें दी गई। अब रेसलमेनिया काफी नजदीक आ गया है। देखना होगा एंड्राडे के साथ क्या होता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं